(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mood of the Nation Survey: पंजाब में AAP करेगी 1 का 5, उत्तराखंड में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जानें किसको कितनी सीट
Mood of the Nation Survey: उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका लगते हुए दिख रहा है तो वहीं आम आदमी पार्टी पंजाब में बेहतरीन बढ़त हासिल करते हुए दिखाई दे रही है. बीजेपी के लिए देवभूमि से खुशखबरी है.
Mood of the Nation Survey: लोकसभा चुनावों में अब चंद दिनों का समय ही बाकी है. ऐसे में किस राजनीतिक दल की कैसी तैयारी है और चुनाव से पहले लोगों की पसंद क्या है इसको लेकर तमाम चुनावी सर्वे सामने आ रहे हैं. ऐसे ही मूड ऑफ द नेशन पोल कराया जिसमें उत्तरांखड से लेकर पंजाब तक की चुनावी हवा को मापने की कोशिश की गई है.
इस चुनावी पोल की मानें तो उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी सभी पांच सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. सूपड़ा साफ करने के साथ ही राज्य में बीजेपी के वोट प्रतिशत में भी भारी बढ़त के दावे सर्वे में किए गए हैं. बीजेपी को उत्तराखंड में 58.6 फीसदी वोट मिलने का दावा सर्वे में किया जा रहा है. कांग्रेस को 32.1 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. सर्वे में यूपी में बीजेपी को 70, अपना दल को 2, सपा को 7 और कांग्रेस को 1 सीट मिलती दिख रही है.
पंजाब में AAP को चार सीटों की बढ़त, नुकसान में कांग्रेस
पंजाब को लेकर भी इस चुनावी सर्वे में बीजेपी को दो सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं राज्य की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को पांच-पांच सीट मिलने की बात कही जा रही है. राज्य में कुल 13 लोकसभा सीट हैं, जिनमें से एक अकाली दल को मिलने का दावा इस सर्वे में किया जा रहा है.
मूड ऑफ द नेशन के चुनावी सर्वे में पंजाब से आम आदमी पार्टी को राहत की खबर मिली है. वहीं कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 8 सीटें मिली थीं, जबकी इस बार 5 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार आम आदमी पार्टी को राज्य में 4 सीटों की बढ़त मिलते दिख रही है. अकाली दल को पिछले चुनाव में पंजाब में दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी, लेकिन इस बार पार्टी को सिर्फ एक सीट ही मिलते दिख रही है. बीजेपी की सीट में न बढ़त हुई है और न ही कोई घाटा होते दिख रहा है. पिछले चुनाव में भी बीजेपी को पंजाब में दो सीटें मिली थीं, जो कि इसबार भी मिलती दिख रही हैं.
अभी हुए चुनाव तो UP में SP-कांग्रेस मिलकर भी न ला पाएंगे 35 फीसदी वोट, BJP को 8 सीटों का होगा लाभ