Karnataka Elections 2023: कर्नाटक का सियासी माहौल गर्म है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी जोरों पर है. अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है. बीजेपी का आरोप है कि प्रियांक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नालायक बेटा’ बताया था. वहीं, अपने बेटे के बचाव में कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि प्रियांक ने कभी बयान नहीं दिया. लोग 'उनके मुंह में शब्द डाल रहे हैं'.


प्रियांक खरगे पार्टी के टिकट पर कालाबुरगी जिले में चित्तपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री के दिए एक बयान का जिक्र कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने यहां कथित रूप से बंजारा समुदाय से कहा था कि ‘आप डरिए मत. बंजारा का एक बेटा दिल्ली में बैठा है.’ पूरा विवाद यहां एससी रिजर्वेशन का है, जिसके बारे में प्रियांक का कहना है कि प्रधानमंत्री ने समुदाय के बीच कन्फ्यूजन पैदा की है.


क्या था प्रियांक खरगे का बयान


कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे ने प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘ऐसा नालायक बेटा बैठा तो कैसे होता भाई… घर कैसे चलेगा?’ उन्होंने पूछा कि आखिर वो (पीएम मोदी) बंजारा समुदाय के बेटे कैसे हैं? जिन्होंने आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा किया. मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री की तुलना एक "जहरीले सांप" से किए जाने पर विवाद छिड़ने के कुछ दिनों बाद ही 1 अप्रैल को प्रियांक का बयान सामने आया था. 


मल्लिकार्जुन खरगे की सफाई


बाद में, मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उनके बेटे प्रियांक खरगे ने कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर "नालायक बेटा" टिप्पणी नहीं की और कहा कि लोग जबरन "उनके मुंह में शब्द डाल रहे थे". कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "उन्होंने (प्रियांक खड़गे) कभी नहीं कहा, इन चीजों को अपने मुंह में मत डालो। उन्होंने कहा कि हर जगह यह जानबूझकर किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: 


'RSS क्या ऐसी संतान को...', पीएम मोदी और बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे, 'कांग्रेस ने दी गाली' वाले बयान पर पलटवार