नई दिल्ली: बीजेपी ने बंगाल चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नामांकन के दौरान पुलिस के व्यवहार को लेकर शिकायत की है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर ममता बैनर्जी के नॉमिनेशन के दौरान अत्यधिक पुलिस इंतज़ाम, एसपी और डीएम के टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठके करने और सादी वर्दी में मतदाताओं को पुलिस के द्वारा धमकाने की शिकायत की है. सीनियर पुलिस अफ़सर विवेक सहाय और ज्ञानवंत सिंह की शिकायत कर तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग की है.


बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल किया. इस दौरान वो शिवमंदिर में पूजा करने भी गयी थीं. इस दौरान वहां अत्यधिक पुलिस बल तैनात था जबकि बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने आज नंदीग्राम में रोड शो किया था और उनके रोड शो में पुलिस व्यवस्था सामान्य से भी कम थी. इस बात की शिकायत ही बीजेपी ने चुनाव आयोग से की है.



बंगाल में आठ चरणों में होगी वोटिंग


बता दें कि बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 43 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो वहीं आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.


आजादी की 75वीं वर्षगांठ का महोत्सव: संसद में हंगामे के चलते बयान नहीं दे पाए पीएम