आंकड़ों का खेल: वोट और नोट के मामले में बीजेपी नंबर वन, तो कांग्रेस भी नहीं है पीछे, जानिए इनकी पिछले पांच सालों की कमाई
Political Parties Income Report: राजनीतिक पार्टियां कमाई को लेकर हमेशा से चर्चा रही हैं. चुनाव आयोग को देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों ने जो आंकड़े दिए हैं वो चौंकाते जरूर हैं.
BJP-Congress Income: राजनीति को सेवा का जरिया बताया जाता रहा है, लेकिन इसी राजनीति से राजनीतिक पार्टियां मोटी कमाई भी करती हैं. जिन पार्टियों को जनता वोट देती है, उनकी सालाना आय कितनी होती है? इस सवाल का जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिलेगा. चुनाव आयोग ने इन राजनीतिक पार्टियों की सालाना रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इनकी सालाना इनकम के बारे में बताया गया है.
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को वित्तीय वर्ष 2021-22 में अलग अलग जरिए से कुल 1917.12 करोड़ रुपये मिले हैं. इसी अवधि में बीजेपी ने 854.46 करोड़ रुपये का खर्चा दिखाया है. इस दौरान पार्टी को 1033.7 करोड़ रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड्स के रूप में भी मिले. इस तरह से देखा जाए तो साल 2021-22 में किए गए खर्चे को निकाल दिया जाए तो बीजेपी की आमदनी लगभग 1062.66 करोड़ रुपये रही है.
वहीं, कांग्रेस की अगर बात की जाए तो पार्टी ने अपनी सालाना ऑडिट रिपोर्ट में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में पार्टी की आमदनी 541.27 करोड़ रही जबकि खर्चा 400.41 करोड़ रुपये रहा. कांग्रेस के अनुसार इसे मिले अनुदान, दान और योगदान को मिला देने पर पार्टी को 347.99 करोड़ रुपये मिले हैं. इस तरह से कांग्रेस के खर्च को निकाल दिया जाए तो पार्टी की कमाई 100 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा रही.
वित्त वर्ष 2019-20 के आंकड़े
साल 2019 ये वही साल था जिसमें लोकसभा चुनाव हुए थे. इस साल पार्टियों की सबसे ज्यादा इनकम और खर्च देखा गया. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अवधि में बीजेपी की आय 3623.28 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. इस वित्त वर्ष में पार्टी ने अपना खर्चा 1651.02 करोड़ रुपये बताया था. तो वहीं कांग्रेस ने भी अपनी आय में 682.2 करोड़ रुपये की वृद्धि देखी थी और उसका खर्च 998.15 करोड़ रुपये था.
क्या कहते हैं पिछले पांच साल के आंकड़े?
अगर पिछले 5 सालों के इन पार्टियों की इनकम और खर्चे की बात करें तो इसमें उतार चढ़ाव देखा गया है. चुनावी साल के अलावा, साल 2017-18 में बीजेपी की इनकम 1027.3 करोड़ रुपये देखी गई और खर्च 758.4 करोड़ रुपये. साल 2018-19 में ये इनकम 241 करोड़ रुपये रही और खर्च 100.5 करोड़ रुपये. साल 2019-20 में 3623.28 करोड़ और खर्च 1651.02 करोड़. साल 2020-21 में 752.33 करोड़ इनकम और 620.39 करोड़ रुपये खर्च. साल 2021-22 में 1917.12 करोड़ रुपये इनकम और 854.46 करोड़ रुपये.
कांग्रेस की अगर बात करें तो साल 2017-18 में पार्टी की इनकम 199.15 करोड़ और खर्च 197.43 करोड़ रुपये. साल 2018-19 में इनकम 469.92 करोड़ रुपये और खर्च 918 करोड़ रुपये. साल 2019-20 में इनकम 682.2 करोड़ रुपये और खर्च 998.15 करोड़ रुपये. साल 2020-21 में इनकम 285.7 करोड़ रुपये और खर्च 209 करोड़ रुपये. साल 2021-22 में इनकम 400.41 करोड़ रुपये और खर्च 541.27 करोड़ रुपये.
ये भी पढ़ें: BJP चंदा जुटाने में नं-1, एक साल में मिले 1,917.12 करोड़ रुपये, जानिए कांग्रेस का हाल