BJP Counter Attack On Uddhav Thackeray: शिवसेना पर चुनाव आयोग के फैसले ने महाराष्ट्र के राजनीतिक पारे को काफी बढ़ा दिया है. उद्धव ठाकरे गुट और सत्तापक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी ने मिस्टर इंडिया फिल्म का डॉयलॉग इस्तेमाल करते हुए कहा, "मिस्टर इंडिया की तरह गायब हो गए." इससे पहले उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को विलेन बताते हुए कहा था "मोगैंबो खुश हुआ." बीजेपी ने उद्धव को उनकी ही भाषा में करारा जवाब देने की कोशिश की है.
मुंबई से बीजेपी के विधायक अतुल भातखलकर ने उद्धव पर पलटवार करते हुए कहा, "वह खुद मिस्टर इंडिया बन रहे हैं. महाराष्ट्र की राजनीति से वह लगभग गायब हो चुके हैं." उद्धव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "बीजेपी नेतृत्व पर उद्धव ठाकरे मोगैंबो का ठप्पा लगाने की कोशिश रहे हैं. जो चीजों को समझने में नाकाम रहता है, वही इस तरह की मूर्खतापूर्ण टिप्पणी करता है. वह खुद मिस्टर इंडिया बन चुके हैं. उन्हें घर पर रहना चाहिए."
उद्धव ने अमित शाह को कहा था मोगैंबो
वहीं उद्धव ठाकरे के साथी और वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर से जब अकोला में मीडिया ने इस तरह की टिप्पणी के बारे में पूछा, "तो उन्होंने कहा कि राजनीति में इस तरह के उपमाओं को खुशी से स्वीकार करना चाहिए." बता दें कि उद्धव ठाकरे ने रविवार (19 फरवरी) को अमित शाह का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा था. अमित शाह पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, "ये मोगैम्बो हैं. अगर आपको मिस्टर इंडिया फिल्म याद है, तो मोगैंबो यही चाहता था. मोगैंबो खुश हुआ."
एकनाथ शिंदे के पास गई शिवसेना
बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार (17 फरवरी) को उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका दिया है. चुनाव आयोग ने शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण एकनाथ शिंदे के नाम कर दिया गया है. इसको लेकर उद्धव गुट इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. उद्धव भी इस फैसले से काफी नाराज हैं. वह इसे बीजेपी की चाल बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Manish Sisodia Summoned By CBI: मनीष सिसोदिया को CBI ने फिर बुलाया, डिप्टी सीएम ने भी दिया बयान