BJP Counter On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी आइडियाज फॉर इंडिया कार्यक्रम में भाग लेते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला किया और कहा कि बीजेपा ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है और एक चिंगारी से आग भड़क सकती है. राहुल के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जवाब देते हुए कहा है कि राहुल गांधी जी, मिट्टी का तेल तो कांग्रेस पार्टी छिड़कती है. 1984 का जो नरसंहार हुआ, कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कत्लेआम करवाया, उस मिट्टी के तेल को डालने वाले कांग्रेस के ही नेता थे.


उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जी लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की सेमिनार में जाते हैं वहां जाकर देश की छवि को धूमिल करते हैं. ये आदत हो गई है राहुल गांधी और गांधी परिवार की वो मोदी जी से नफरत करते-करते भारत माता के खिलाफ ही व्यक्तव्य देने लगे हैं. एक हताश कांग्रेस और उसके विफल नेता राहुल गांधी जब भी विदेशी धरती पर जाते हैं, चाहे वो लंदन हो, अमेरिका हो, सिंगापुर हो उनके व्यक्तव्य कहीं न कहीं ये दर्शाते हैं कि आज की कांग्रेस पार्टी 1984 से लेकर अब तक, देश में आग लगाने, सौहार्द बिगाड़ने में लगी है. आप बीजेपी का विरोध कर सकते हैं, स्वस्थ्य राजनीति का ये एक हिस्सा है. लेकिन आप हमारे देश के लिए अपशब्द कहेंगे, बेबुनियाद आरोप लगाएंगे तो ना केवल बीजेपी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी बल्कि देश की जनता भी इसका विरोध करेगी.


पाकिस्तान से तुलना पर बीजेपी
गौरव भाटिया ने राहुल के पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी ने दूसरी आपत्तिजनक टिप्पणी जो की है उसमें उन्होंने कहा है कि भारत में पाकिस्तान जैसे हालात हैं. जब से भारत आजाद हुआ, सरकार किसी भी पार्टी की रही हो लेकिन लोकतंत्र का राज भारत में रहा और पकिस्तान वो मुल्क है जो आजादी के 75 सालों में आधे समय तानाशाह हुकूमत रही है.


भारत की तुलना पाकिस्तान से
राहुल ने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई जैसी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए भारत की तुलना पाकिस्तान से की है. राहुल ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए भारत सोने की चिड़िया है और कर्मों के आधार पर उसका हिस्सा बांटना चाहते हैं, जिसमें दलितों के लिए कोई जगह नहीं है. इसके अलावा राहुल गांधी ने कांग्रेस की हार का कारण ध्रुवीकरण और सत्ता का मीडिया पर नियंत्रण को बताया. उन्होंने कहा कि आरएसएस ने लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है कांग्रेस और विपक्षी दलों को भी ऐसा ही करना चाहिए और उन 60-70 फीसदी लोगों को एकजुट करना चाहिए जो उनके लिए वोट नहीं करते हैं.


ये भी पढ़ें: BJP on Rahul Gandhi: लद्दाख और डोकलाम को लेकर राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, नकवी बोले - 'गेट वेल सून'


ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi In Cambridge: राहुल गांधी बोले - देश में केरोसिन छिड़कने का काम कर रही BJP, एक चिंगारी से भड़क सकती है आग