MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए BJP का मेगा कैंपेन प्लान, योगी आदित्यनाथ और मनोहर लाल समेत कई सीएम करेंगे रोड शो
MCD Election 2022: बीजेपी के मुताबिक नेताओं को एक से दो दिन का समय दिया गया है. ये नेता नुक्कड़ सभा से लेकर छोटी-बड़ी सभाएं और रोड शो में शामिल होंगे. BJP ने 20 नवंबर से अपने प्रचार की शुरुआत की है.
BJP Plan Mega Campaign: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को रोकने के लिए बीजेपी ने मेगा प्रचार प्लान तैयार कर लिया है, जिसमें राष्ट्रीय नेता, केंद्रीय मंत्री के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसद भी शामिल हैं. दिल्ली में नुक्कड़ सभा, रोड शो के अलावा बड़ी सभाएं भी होंगी.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के इन बड़े नेताओं का प्रचार 24 नवंबर से शुरू होगा. जो नेता दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचार करेंगे उनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रियों में नितिन गडकरी, स्मृति इरानी, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप पुरी, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव के अलावा कई मुख्यमंत्री भी प्रचार में हिस्सा लेंगे.
कई मुख्यमंत्री लेंगे हिस्सा
दिल्ली नगर निगम चुनाव के मेगा प्रचार प्लान के दौरान बीजेपी केंद्र शासित राज्य के सीएम शामिल होंगे, जिसमें असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान सीएम जयराम ठाकुर, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शामिल हैं. इसके अलावा कई सांसद जैसे दिनेश लाल निरहुआ, मनोज तिवारी, रवि किशन, राधामोहन सिंह भी शामिल होंगे.
बीजेपी के मुताबिक इन नेताओं को एक से दो दिन का समय दिया गया है. ये नेता नुक्कड़ सभा से लेकर छोटी-बड़ी सभाएं और रोड शो में शामिल होंगे. इनकी उपलब्धता के अनुसार इनके प्रचार का प्लान तैयार किया जा रहा है. बीजेपी ने 20 नवंबर से अपने प्रचार की शुरुआत की है, जिसमें 14 रोड शो किए जा चुके हैं. इस रोड शो में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री शामिल थे.
बीजेपी ने कई नेताओं की लगाई ड्यूटी
बीजेपी इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, वीडियो वैन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कैंपेन, फ्लैश मॉब के जरिए अपने चुनावी प्रचार को आगे बढ़ाएगी. इसके अलावा बीजेपी ने कई राज्यों से नेताओं, विधायकों और सांसदों की ड्यूटी दिल्ली नगर निगम चुनाव में लगाई है. कई राज्यों से नेता चुनाव में काम करने के लिए पहुंच भी गए हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा और राजस्थान से बुलाकर नेताओं की ड्यूटी चुनाव में लगाई है.
इन नेताओं को जिला, लोकसभा और सीटों के हिसाब से काम दिया गया है. बीजेपी के मुताबिक देश में जब भी कभी चुनाव होता है तो फिर चाहे वो विधानसभा या बड़े निगम का हो, तो अलग- अलग प्रदेशों के नेता चुनाव में काम करने आते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: MCD Election: बीजेपी के 'स्टिंग बम' पर केजरीवाल का जवाब, कहा- न पहले कुछ मिला, न अब मिलेगा