Gujarat Assembly Election Result 2022: गुजरात की 27 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी ने इतिहास रच दिया. प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की वापसी हो रही है. रुझानों में बीजेपी अबतक की सबसे बड़ी जीत हासिल करके इतिहास रचने जा रही है. रुझानों से उत्साहित कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर में नाच-गाना करने में लगे हैं. सुबह से ही पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा है. ढोल-नगांड़ों की ताल पर लोग थिरक रहे हैं.
गुजरात की जनता ने पीएम मोदी की बात को सच कर दिखाया. मोदी ने चुनावी रैलियों से अपील की थी कि वो चाहते हैं कि नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें, तो ये बात बिल्कुल सच साबित हो रही है. भूपेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में बीजेपी ने अबतक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. रुझानों में भगवा पार्टी 156 सीटों पर आगे चल रही है. गुजरात में किसी भी पार्टी का ये अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले 1985 में 149 सीटों के साथ ये रिकॉर्ड कांग्रेस पार्टी के पास था. वहीं साल 2002 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 127 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
2002 में BJP का प्रदर्शन
2001 में आंतरिक उठापटक के बाद बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया. मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अगले ही साल 2002 में चुनाव हुए. मोदी के नेतृत्व में इस चुनाव में बीजेपी ने 127 सीटों पर जीत दर्ज की. पार्टी को 49.85 फीसदी लोगों ने वोट किया था. पार्टी के वोट शेयर में भी 5.04 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई थी. 1990 के बाद पार्टी का ये सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था. 2002 के बाद से पार्टी की सीटों में लगातार गिरावट हुई है.
2017 के चुनाव के नतीजे
मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी ने गुजरात मॉडल का प्रचार जोर-शोर से किया. 2007 में बीजेपी को 117 और 2012 में 115 सीटों पर जीत मिली. 2012 के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मोदी राष्ट्रीय राजनीति में आ गए. साल 2017 में बीजेपी को सिर्फ 99 सीटें हासिल हुईं थीं. गुजरात में मोदीयुग शुरू होने के बाद से पार्टी का ये सबसे खराब प्रदर्शन था. 2017 में पार्टी ने सरकार तो बचा ली, लेकिन उसे 99 सीटें मिली थीं. इस चुनाव में पार्टी को 16 सीटों का नुकसान हुआ था. हालांकि 1.15 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ वोट शेयर 49.05 फीसदी हो गया था.
बीजेपी लहर में बह गई कांग्रेस
वहीं मौजूदा चुनाव की बात करें तो चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी को 156 सीटें मिल सकती हैं. पार्टी के वोट शेयर में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. पार्टी का वोट शेयर तकरीबन 53 फीसदी पहुंच रहा है. वहीं कांग्रेस की हालत काफी खराब है. पिछली बार कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं, जबकि इस बार वो सिर्फ 17 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस पार्टी के वोट में भी जबरदस्त गिरावट हुई है. पार्टी का वोट शेयर सिर्फ 27.01 फीसदी रहा, जबकि पिछले चुनाव में 41.44 फीसदी लोगों ने उसे वोट किया था.
AAP ने कांग्रेस को डुबोया?
गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरी तैयारी के साथ उतरी थी. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में खूब पसीना बहाया. उनकी मेहनत रंग भी लाई. गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो चुकी है. आप को भले ही सिर्फ 5 सीटें मिल रही हों, लेकिन 12.09 फीसदी लोगों ने केजरीवाल पर भरोसा जताया. इसे देखकर साफ है कि पिछले चुनावों और इस चुनाव के नतीजों को देखें तो कांग्रेस का एक बड़ा वोटवर्ग केजरीवाल के साथ चला गया है.
ये भी पढ़ें-नरेंद्र मोदी के सीएम रहते बीजेपी ने बनाया था जीत का रिकॉर्ड, इस बार 'बुरी' तरह टूटा; आंकड़े देखिए