नई दिल्ली: बहरीन में राहुल गांधी के भाषण को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष से यह उम्मीद की जाती है कि वे विदेशी जमीन से राजनीतिक मतभेदों को जाहिर नहीं करें. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार की रात बहरीन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संबोधन को लेकर उन पर निशाना साधा. प्रसाद ने प्रवासी भारतीय सांसदों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भारत और दूसरे देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दे रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी अपनी विफलताओं को छिपाने के लिये विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं. कानून मंत्री ने तीन तलाक का हवाला देते आरोप लगाया कि महिलाओं के सम्मान और उन्हें न्याय दिलाने से जुड़े इस महत्वपूर्ण विषय पर कांग्रेस अपना रूख स्पष्ट करने में विफल रही है.
केंद्रीय मंत्री ने शाह बानो मामले का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को कुछ संगठनों के दबाव में आ कर बदल दिया था. रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के कारण राज्यसभा में तीन तलाक संबंधी विधेयक को अटकाने का काम किया जो कि कांग्रेस पार्टी के दोहरे मानदंड का प्रतीक है .
साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी के गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य की कड़ी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत कई लाख लोगों को लोन दिया गया है, देश में सड़क निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और सुदूर क्षेत्रों में कॉल सेंटर खुल रहे हैं .केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन सरकारी पहलों से काफी मात्रा में रोजगार के अवसर पैदा हुए है.