Delhi Aam Aadmi Party: दिल्ली (Delhi) के स्कूल देखने आये गुजरात (Gujarat) से बीजेपी (BJP) डेलिगेशन को लेकर आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने 5 विधायकों की एक टीम बनाई है और कहा है कि ये सभी विधायक बीजेपी डेलिगेशन (BJP Delegation) को उन सभी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) दिखाएं जो वो देखना चाहते हैं.


इसके बाद ये सभी AAP विधायक आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में जमा हो गये और बीजेपी के डेलिगेशन के पहुंचने का इंतज़ार कर रहे है.. AAP विधायकों का कहना है कि गुजरात से आये बीजेपी के विधायकों और नेताओं को हम उन स्कूल और अस्पतालों को दिखाने लेकर जाएंगे जो वो देखना चाहते हैं, हम उनका पूरा सम्मान करते है. आम आदमी पार्टी के इन सभी विधायकों से ABP न्यूज़ ने बातचीत की है.


क्या बोलीं आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी?
आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने कहा कि हम गुजरात से आये बीजेपी के विधायकों और पदाधिकारियों से कहना चाहते हैं कि हम आम आदमी पार्टी के विधायक जिनको उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल और अस्पताल दिखाने की ज़िम्मेदारी दी है, हम सभी आम आदमी पार्टी के दफ़्तर ITO पर मौजूद हैं इसलिये आप आइये और जिस भी स्कूल, अस्पताल या मोहल्ला क्लीनिक आप जाना चाहें तो हमें बताइए हम आपको साथ लेकर चलेंगे और आपको सभी चीजें बेहतर तरीके से दिखायेंगे.


आतिशी ने आगे कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि आप दिल्ली आये है और यहां के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखना चाहते है. हम आपको ये सब खुद दिखाना चाहते हैं हमें इसका इंतजार रहेगा. लेकिन इस बीच हम ये भी कहना चाहते हैं कि उनको गुजरात के स्कूलों की भी हालत देखनी चाहिए वहां के स्कूलों की स्थिति बेहद खराब है. उसे वो ठीक नहीं कर पा रहे हैं.


क्या बोले बुराड़ी विधायक संजीव झा?
बुराडी से विधायक संजीव झा ने कहा कि ये अच्छी बात है कि अब देश की राजनीति में स्कूल और अस्पतालों की बात होने लगी है. हम तो चाहते हैं कि सभी राज्यों से और सभी पार्टियों से जुड़े लोग आये और देखें कि हमने स्कूलों और अस्पतालों में क्या-क्या बदलाव किये है. कैसे हमने उनकी तस्वीरें बदल दी है. हमें इंतज़ार है उनके आने का और फिर हम उनको वहां लेकर चलेंगे जहां उनको जाना है.


किराडी से विधायक ऋतुराज झा ने कहा कि कुछ दिनों पहले मनोज तिवारी और आदेश गुप्ता किराडी आये थे और ये बताने लगे कि यहाँ जो अस्पताल बनना था वो नहीं बना. ग़लत जानकारी लोगों को दी. जबकि जो तारीख़ वो बता रहे है उस तारीख पर तो ज़मीन अलम ही हुयी है तो अस्पताल कैसे बन जाता. इसी तरह की झूठी बातें फैला रहे है. वो अब फिर किराडी आना चाहते हैं तो हम स्वागत में खड़े है. हम उनको स्कूल और अस्पताल दिखायेंगे कि क्या काम हुआ है.


क्या बोले कोंडली विधायक कुलदीप कुमार?
कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि हम सभी लोग अगले हफ़्ते गुजरात जा रहे है. हम भी उम्मीद करते हैं कि जिस तरह हम उनका इंतज़ार यहां कर रहे हैं और जिस तरह हम उनको किसी भी स्कूल और अस्पताल जाने को तैयार है उसी तरह वो भी हमें उन स्कूलों और अस्पतालों में लेकर जाए जहां हम जाना चाहेंगे.


Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे की बागियों से भावुक अपील, कहा-'मुझे आपकी चिंता...आइए मिलकर बात करते हैं'


 Breaking News Live: देवेंद्र फडणवीस ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, करीब एक घंटे तक चली बैठक