टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, जानें क्या है पूरा मामला
टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने दो मार्च को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिसका नमक खाते हैं उसके साथ नमक हरामी नहीं करते हैं. बेईमान लोगों के साथ खेला होबे.
कोलकाता: टीएमसी के विधायक के बयान के खिलाफ बीजेपी चुनाव आयोग पहुंच गई है. शिकायत दर्ज कराने के लिए बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा. दरअसल, 2 मार्च को एक जनसभा के दौरान टीएमसी विधायक ने कहा कि ‘हमारे पूर्वज ये कह गए कि जिसका नमक खाते हैं, उसका नमक हरामी नहीं करते हैं...चुनाव के बाद हम उन लोगों से मिलेंगे जिन्होंने हमारे साथ धोखा किया. बेईमान लोगों के साथ खेला होबे. हम लोग ‘दीदी’ को अपना मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं.’
कांग्रेस-लेफ्ट के गठबंधन पर भी टीएमसी विधायक ने साधा निशाना
टीएमसी विधायक ने इसके साथ ही कहा कि इस महागठबंधन (कांग्रेस, लेफ्ट) को वोट देना, बीजेपी को रास्ता देने के समान है. अपना वोट खराब मत करना. हर घर ने दीदी (ममता बनर्जी) के विकास के विज़न को महसूस किया है.
वहीं बीजेपी ने टीएमसी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “हुबली में ममता बनर्जी ने कहा कि हम तो खेला करेंगे, खेला क्या होता है मतलब पोलिंग बूथ पर कब्जा, मतदाताओं को डराना, निष्पक्ष चुनाव न होना. ये सब खेला करने की कोशिश टीएमसी करना चाहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने सारी जानकारियों से चुनाव आयोग को अवगत कराया.”
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में विधानसबा चुनाव होंगे. पहले चऱण के मतदान 27 मार्च को शुरू होगा. इसके बाद 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.
कल आ सकती है टीएमसी की लिस्ट
शुक्रवार को टीएमसी बंगाल की सभी 294 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. ममता बनर्जी के करीबियों के मुताबिक, ‘दीदी’ के लिए शुक्रवार लकी डे है. लिस्ट जारी किए जाने से पहले गुरुवार को टीएमसी की अहम बैठक जारी है. इस बैठक में टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं.