बिहार में 7वीं के प्रश्न पत्र में कश्मीर को बताया अलग राष्ट्र, बीजेपी हुई हमलावर, NIA जांच की मांग
Bihar Question Paper Controversy: बिहार में 2017 की तरह इस बार फिर एक प्रश्न पत्र के सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. अब राज्य सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है.
![बिहार में 7वीं के प्रश्न पत्र में कश्मीर को बताया अलग राष्ट्र, बीजेपी हुई हमलावर, NIA जांच की मांग BJP demand NIA investigation on bihar question paper to declare kashmir as country बिहार में 7वीं के प्रश्न पत्र में कश्मीर को बताया अलग राष्ट्र, बीजेपी हुई हमलावर, NIA जांच की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/4ec2aef12d56d07c5ea1e631ff36dcac1666165138936539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Kashmir Qustion: बिहार की शिक्षा प्रणाली (Education System) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. इस बार इसका कारण है 7वीं कक्षा का प्रश्न पत्र. इसमें एक ऐसा ही सवाल किया गया था, जिसके बाद प्रश्न पत्र को लेकर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं. विपक्ष भी अब राज्य सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने भी इसे लेकर निशाना साधा है.
दरअसल, परीक्षा के प्रश्न पत्र में चीन, भारत, नेपाल और इंग्लैंड के साथ कश्मीर को भी अगल देश माना गया. इसमें दिखाया गया है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है. 2017 में भी बिहार में ऐसा ही मामला सामने आया था. शिक्षाविद पंकज झा ने बताया कि प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर नहीं है, यह शायद राज्य स्तर पर ही है. यह सर्व शिक्षा अभियान द्वारा दिया जाता है और यह राज्य स्तर पर होता है. उन्होंने कहा गलती हुई है, लेकिन सभी शिक्षकों ने हमेशा बच्चों को यही पढ़ाया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.
"बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा सीमांचल के जिलों में यह पूछा जाना कि चीन के नागरिक को, इंग्लैंड के, नेपाल के, भारत के और इसी के साथ कश्मीर के नागरिक को क्या कहते हैं?
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) October 18, 2022
यह बताता है कि सरकार में बैठे हुए पीएफआई के समर्थकों और राजद के पीएफआई समर्थक का नापाक गठजोड़ है।" pic.twitter.com/zsMQTWMo1W
मामले में NIA जांच की मांग
वहीं, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि ऐसे प्रश्न प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के समर्थन को दिखाते हैं. उन्होंने इस मामले में एनआईए जांच की भी मांग की. संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से सीमांचल के जिलों में यह पूछा जाना कि चीन के नागरिक को, इंग्लैंड के, नेपाल के, भारत के और इसी के साथ कश्मीर के नागरिक को क्या कहते हैं? यह बताता है कि सरकार में बैठे हुए पीएफआई के समर्थकों और राजद के पीएफआई समर्थक का नापाक गठजोड़ है.
ये भी पढ़ें:
बिलकिस बानो के दोषी ने पैरोल पर छूटने के दौरान की थी 'महिला से छेड़छाड़', अब विपक्ष ने उठाए सवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)