नई दिल्ली: बीजेपी ने भारी मात्रा में फर्जी वोटर आईडी कार्ड बरामद होने के बाद राजा राजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव रद्द करने की निर्वाचन आयोग से मांग की है. बेंगलुरू के जलाहल्ली इलाके के एक घर से करीब 10 हजार वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. इतनी संख्या में वोटर आई कार्ड मिलने पर प्रशासन से लेकर चुनाव आयोग तक में हड़कंप मच गया है.


बीजेपी नेता जे पी नड्डा, मुख्तार अब्बास नकवी और स्मृति ईरानी ने आयोग से इस सीट पर चुनाव रद्द कर मतदान कराने की मांग की. आयोग को मांग पत्र सौंपने के बाद ईरानी ने कहा छापेमारी में लाखों फर्जी वोटर कार्ड बरामद होने के बाद चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं का भरोसा कायम रखने के लिए राजा राजेश्वरी नगर सीट का चुनाव रद्द करना जरूरी हो गया है.


बेंगलुरू में करीब 10 हजार वोटर आई कार्ड बरामद, बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रहे आरोप


स्मृति ईरानी ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ बीजेपी के लिए ही जरूरी नहीं है बल्कि आयोग के लिए भी उतना ही जरूरी है क्योंकि वोटर आईडी कार्ड चुनाव प्रक्रिया के प्रति नागरिकों की आस्था का प्रतीक होता है. इस दौरान नड्डा ने कहा कि कल रात हुई छापेमारी इस बात का सबूत है कि कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए हर तरीका अपनाया है.


अमित शाह ने कांग्रेस पर लगाया चुनाव में हेराफेरी करने का आरोप


बीजेपी ने इस मामले में विस्तृत जांच कर अन्य सीटों पर भी इसी तरह के हथकंडे अपना कर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिशों का पता लगाने की मांग की है. राज्य की 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा.