नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में तीन बहनों की कथित रूप से ‘भूख’ से मौत होने पर आज हैरानी जताते हुए घटना की जांच की मांग की है.
मनोज तिवारी ने कहा कि यह दुख की बात है कि ऐसी घटना दिल्ली में हुई जहां की स्थानीय सरकार गरीबों को राशन वितरण में चैंपियन होने का दावा करती है.
उन्होंने कहा , ‘‘ इस घटना ने हमें अभिव्यक्त करने की सीमा से अधिक दुखी किया है, जो कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में हुई है. ’’
गौरतलब है कि तीन बहनें दिल्ली के मंडावली इलाके में मृत मिलीं थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसे संकेत हैं कि उनकी मृत्यु भूख से हुई है. दिल्ली सरकार ने इस मामले में एक मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है.
लड़़कियों की आयु दो , चार और आठ वर्ष थी. इन तीनों को उसकी मां और एक मित्र कल दोपहर करीब एक बजे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. अस्पताल प्राधिकारियों ने उनकी मौत के बारे में पुलिस को सूचित किया था.
मनोज तिवारी ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए केजरीवाल सरकार पर राशन वितरण के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.