मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला, कहा- '3D मॉडल' के जरिए देश को तबाह कर रही BJP
रायपुर/शीलांग: कांग्रेस ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर अपने 'तीन डी' मॉडल के जरिए देश को तबाह करने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता और लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के तीन सालो के कार्यकाल में सरकार ने तीन डी मॉडल यानी 'डिवाइड, डिस्ट्रॉय और डिस्ट्रैक्ट' पर काम किया है. इसके तहत बीजेपी ने देशवासियों को भोजन, धर्म और भाषा के नाम पर बांटने का काम किया है."
'PM मोदी ने किया था 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा'
गोगोई ने कहा, "गाय को लेकर की जा रही राजनीति के चलते लोगों पर हमले हो रहे हैं और भीड़ द्वारा सार्वजनिक तौर पर लोगों की हत्या की जा रही है. विद्यार्थियों सहित आम नागरिकों द्वारा गोमांस सेवन पर उनके साथ मारपीट की जा रही है, जबकि प्रधानमंत्री ने युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था."
गोगोई ने केंद्र सरकार द्वारा जारी पशु कारोबार से संबंधित नए कानून को बीजेपी की गाय राजनीति करार दिया है. उन्होंने कहा, "वे किसानों की बजाय बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं. नोटबंदी के दौरान आम नागरिकों, खासकर छोटे कारोबारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन सरकार लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है और जनता के रुपये को प्रचार पर खर्च कर अपनी असफलताएं छिपा रही है."
आंतरिक सुरक्षा और विदेश नीति पूरी तरह से असफल: पीएल पुनिया
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा है कि पिछले तीन सालों में केंद्र सरकार की देश की आंतरिक सुरक्षा और विदेश नीति पूरी तरह से असफल साबित हुई है. पुनिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की पिछले तीन सालों में देश की आंतरिक सुरक्षा और विदेश नीति पूरी तरह से असफल साबित हुई है जिसके कारण हमारे पड़ोसी देशों से संबंध बिगड़ते जा रहे है. प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के चलते भारत अलग-थलग पड़ता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हमारे पुराने मित्र देश जो हमेशा हर परिस्थितियों में हमारे साथ खड़े नजर आते थे आज हमसे दूर होते जा रहे है. आंतरिक सुरक्षा के मामले में भी मोदी सरकार का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा है. मोदी सरकार देश के नागरिकों को और विदेशों में रह रहे भारतीयों को सुरक्षा देने में असफल रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तीन साल के कार्यकाल में देश में आतंकवाद और नक्सली समस्या में बढ़ोतरी हुई है. जम्मू-कश्मीर की स्थिति नियंत्रण से बाहर है. हालात खराब होते जा रहे है. पुलिस और सेना के जवानों पर जगह-जगह पत्थर फेंके जा रहे है.
'पिछले 21 महिनों में भारत पर 172 आतंकी हमले'
पुनिया ने कहा कि देश में पिछले तीन सालों में 578 जवान शहीद हुए हैं और 877 नागरिक मारे गए हैं. केवल जम्मू-कश्मीर में 203 जवान शहीद हुए हैं. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा 1343 बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया है. पिछले 21 महिनों में भारत पर 172 आतंकी हमले हुए हैं जिसमें 12 बड़े हमले हुए हैं. पुनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के कारण ही जम्मू-कश्मीर के हालात हाथ से निकलते नजर आ रहे है. इसके लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. कश्मीर में चारों तरफ हिंसा, अशांति और उग्रवाद है. लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है.
उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में देश में नक्सलवाद ने तेजी से पैर फैलाए हैं. सरकार नक्सलवादी घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही है. छत्तीसगढ़ में झीरम घाटी कांड में कांग्रेस नेताओं के साथ सुरक्षाकर्मियों की शहादत हुई, लेकिन उसकी जांच अभी तक नहीं हो पा रही है. कांग्रेस नेता ने इस घटना की जल्द से जल्द सीबीआई जांच की मांग दुहराई.