(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
धर्म के आधार पर देश नहीं चलाना चाहती है BJP: राजनाथ सिंह
कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि बीजेपी जाति या धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि मानवता एवं न्याय के आधार पर देश चलाना चाहती है. उन्होंने यह बयान उस समय दिया, जब संवाददाताओं ने इस दावे पर उनके विचार पूछे कि पश्चिम बंगाल में हिंदू जनसंख्या कम हो रही है.
जाति, संप्रदाय और धर्म के आधार पर देश नहीं चलाना चाहती BJP
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘मैं जाति, संप्रदाय और धर्म संबंधी किसी प्रश्न का आमतौर पर उत्तर नहीं देता. मेरा मानना है कि बीजेपी जाति, संप्रदाय और धर्म के आधार पर देश नहीं चलाना चाहती. हम मानवता और न्याय के आधार पर देश चलाना चाहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘‘स्वस्थ लोकतंत्र में टकराव के लिए कोई स्थान नहीं है. हमें देश को आगे ले जाने के लिए हर किसी के सहयोग की आवश्यकता है. हमें इस वास्तविकता को समझने की आवश्यकता है कि राजनीतिक संघर्ष या राजनीतिक हिंसा सुशासन एवं विकास की जगह नहीं ले सकती.’’
तृणमूल कांग्रेस पर ‘‘जिहादी तत्वों’’ को शरण देने का आरोप
राजनाथ सिंह ने राज्य में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ कोई शब्द नहीं कहा, जिससे पार्टी की राज्य इकाई को निराशा हुई. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पारित उस प्रस्ताव पर भी कुछ नहीं कहा, जिसमें तृणमूल कांग्रेस पर ‘‘जिहादी तत्वों’’ को शरण देने का आरोप लगाया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्री होने के नाते, मैं कई मामलों पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं कर सकता.’’ राजनाथ ने ममता के सिर पर इनाम की घोषणा करने वाले बीजेपी के युवा नेता के बारे में कहा कि इसे माफ नहीं किया जा सकता.