Maharashta Panchayat Election: महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में बीजेपी-एकनाश शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे, दोनों ने ही जीत का दावा किया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि बीजेपी (BJP) महाराष्ट्र में फिर से नंबर एक पार्टी बन गई है. उधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार ने दावा किया कि एमवीए (MVA) ने सबसे अधिक सीटें जीती हैं.
'हमें मिली शानदार सफलता'
फडणवीस ने कहा कि शिंदे गुट असली शिवसेना है और बालासाहेब ठाकरे की विरासत का अनुसरण करता है. पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए उन्होंने मराठी में ट्वीट किया, "भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ग्राम पंचायत चुनाव में शानदार सफलता मिली है. भाजपा फिर से नंबर 1 पार्टी बन गई है! सभी जीतने वाले उम्मीदवारों और हमारे सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई."
महाराष्ट्र भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि उनकी पार्टी समर्थित 259 उम्मीदवारों और शिवसेना के एकनाथ शिंदे धड़े के समर्थित 40 उम्मीदवारों को रविवार को हुए चुनाव में सरपंच के रूप में चुना गया है. उन्होंने कहा, "कुल मिलाकर, नवनिर्वाचित सरपंचों में से 50 प्रतिशत से अधिक एकनाथ शिंदे-भाजपा गठबंधन के समर्थक हैं. ग्राम पंचायत के नतीजों ने शिंदे-फडणवीस सरकार में महाराष्ट्र के विश्वास की पुष्टि की है."
MVA ने पेश किए ये आंकड़े
शिवसेना, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस सहित विपक्षी एमवीए ने अलग-अलग आंकड़े पेश किए. देर रात तक गठबंधन के नेताओं ने बताया कि 494 ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. उनके मुताबिक, बीजेपी ने 144 सीटें जीती हैं, एनसीपी ने 126 सीटें जीती हैं, कांग्रेस ने 62 सीटें जीती हैं, शिंदे सेना ने 41 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 37 सीटें जीती हैं. इसलिए, एमवीए की गिनती से, उसने 494 सीटों में से 225 सीटें जीती हैं, जबकि एकनाथ शिंदे-भाजपा गठबंधन ने 185 सीटें जीती हैं.
'ग्रामीण चुनाव पार्टी के चिन्ह पर नहीं लड़े जाते'
राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने जोर देकर कहा कि ग्रामीण चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़े जाते हैं. उन्होंने कहा, "कुछ लोग कह रहे हैं कि वे नंबर एक पर हैं, नंबर दो पर... हकीकत यह है कि ये चुनाव राजनीतिक प्रतीकों पर नहीं लड़े जाते हैं. अगर कोई सरपंच लिखता है और कहता है कि मैं इस पार्टी का समर्थन करता हूं, तो यह अलग बात है. संख्या के हिसाब से एमवीए के पास सबसे ज्यादा सीटें हैं. लेकिन मैं दोहराऊंगा कि ये चुनाव राजनीतिक दलों के प्रतीकों पर नहीं लड़े जाते हैं." फडणवीस के दावे के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, "अगर वह कह रहे हैं कि उन्होंने 300 सीटें जीती हैं, तो मैं दावा करूंगा कि मैंने 400 सीटें जीती हैं."
गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ तख्तापलट करने और 39 विधायकों के साथ बाहर निकलने के बाद जून में एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. नई सरकार में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने.
ये भी पढ़ें- INS Ajay: 32 सालों तक सेवा देने के बाद रिटायर हुआ INS अजय, करगिल युद्ध में पाकिस्तान को चटाई थी धूल