नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने मिशन बिहार की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे लेकर बीजेपी ने योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत कल यानि 22 फरवरी को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे से हो रही है. अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा का ये पहला बिहार पहला दौरा है. इस दौरान नड्डा पटना में कोर कमेटी की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों को धार देंगे. यही नहीं वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 11 जिलों में बनकर तैयार जिला कार्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे. आगामी चुनाव की देखते हुए नड्डा के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी बिहार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी के लिए बिहार चुनाव खासा महत्व रखता है. या यह कहें कि बिहार को बीजेपी हर हाल में जीत कर वापसी करना चाहेगी. इसी के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 फरवरी को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं.

बिहार के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह दौरा बेहद खास है. वह 22 फरवरी को दोपहर दो बजे से कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे. सूत्रों के मुताबिक कोर कमेटी की इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर रणनीति तय होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस दौरान पटना में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 11 जिलों में बनकर तैयार हुए जिला कार्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे.

बिहार में बीजेपी सभी जिलों में नया पार्टी दफ्तर बनवा रही है. जिसमें सिवान, गोपालगंज, भागलपुर, औरंगाबाद, नौगछिया, सहरसा, लखीसराय, सासाराम सहित 11 जिलों में पार्टी का नया कार्यालय बनकर तैयार हुआ है. इसका उद्घाटन जेपी नड्डा कल करेंगे.

ये भी पढ़ें

उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे को लेकर सरगर्मियां तेज, PM मोदी से बातचीत पर हैं सबकी निगाहें

असदुद्दीन ओवैसी ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली लड़की को बताया पागल