मध्य प्रदेशः बीजेपी के पूर्व विधायक ने कहा- अधिकारी न करें काम तो पकड़ लो कॉलर, उधेड़ दो खाल
बीजेपी के नव निर्वाचित सांसद केपी यादव की धन्यवाद सभा में पार्टी के पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो अधिकारी काम न करें उनका खाल उधेड़ दें.
भोपालः जीत की खुशी और सत्ता के नशे में चूर नेता और उनके कार्यकर्ता कैसे अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हैं इसकी बानगी मध्य प्रदेश में देखने को मिली. बीजेपी के नव निर्वाचित सांसद केपी यादव की धन्यवाद सभा में पार्टी के पूर्व विधायक ने अधिकारियों को खाल उधेड़ने की धमकी दी.
धन्यवाद सभा के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे ने कार्यकर्ताओं से कहा, ''जो अधिकारी जायज काम न करें, समस्या का हल न करें उनकी कॉलर पकड़ लो. जो नगर निगम के कर्मचारी काम न करें ऐसे कर्मियों की खाल उधेड़ दो.''
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिरथरे ने कहा, ''प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों ने कर्जा लेकर 20 हजार रुपए जमा किए. अब नगरीय क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 हजार से ज्यादा वोटों से हारने के बाद नगर पालिका नाटक कर रही है. साढ़े छह प्रतिशत ब्याज गरीबों से वसूलने की फिराक में है. यदि ऐसा हुआ तो खाल उधेड़ दी जाएगी. मकान की कीमत 2 लाख रुपए है तो इससे एक पाई भी ज्यादा नहीं दी जाएगी.''
बता दें कि केपी यादव गुना लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. केपी यादव ने कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हरा कर सांसद पहुंचे हैं.
OBC की अलग-अलग जातियों को आरक्षण देने का मामला, सब-कैटेगरी बनाए जाने की रिपोर्ट में होगी देरी
मध्य प्रदेश के भिंड में बदमाशों ने की युवक की बेल्ट से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल