National Executive Meet: बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देने का प्रस्ताव पास किया गया. ये प्रस्ताव पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लाया था जिसे सर्वसम्मति से पास किया. बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव को लाने के पीछे वजह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 20 सालों से राज्य और देश में सर्वोच्च पद पर आम जनता की सहमति से बने हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस उपलब्धि को बीजेपी बहुत ही ऐतिहासिक मानती है.
पीएम मोदी को बधाई देने का प्रस्ताव पास
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की ओर से लाए गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया है. इस प्रस्ताव में पीएम मोदी द्वारा जनता के लिए शुरू की गई कई योजनाओं का भी जिक्र किया गया है. कोरोना के भीषण महामारी काल में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किये गए काम का भी इसमें जिक्र है. जिसमें वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रमुख रूप से रखा गया.
पीएम मोदी हमारी पूंजी हैं- जावड़ेकर
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी पूंजी हैं और उनकी पूंजी है जनता का विश्वास. बता दें कि देशभर में वैक्सीनेशन अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की हर तरफ तारीफ हो रही है. कई दूसरे देशों ने भी प्रधानमंत्री की इसके लिए तारीफ की थी.
इसके साथ ही महाराष्ट्र के अमरावती में हिंसा को लेकर बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी पर हिंसा के लिए भड़काने के MVA सरकार के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. बीजेपी का मानना है कि जांच में सब सच सामने आएगा.
Jammu Kashmir Cold: कश्मीर घाटी में खून जमा देने वाली ठंड, श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात