पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद हो रही राजनीतिक हिंसा की जांच करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा गठित चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में राज्य की मुख्यमंत्री पर कई बड़े आरोप लगाए हैं.


भाजपा अध्यक्ष को शुक्रवार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कमेटी ने यहां तक आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल अब 'मिनी पाकिस्तान' बन गया है.


जेपी नड्डा ने बनाई थी कमेटी


पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद हो रही राजनीतिक हिंसा का जायजा लेने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 15 जून को त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व में चार नेताओं की समिति का गठन किया था. इस चार सदस्यीय समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल और सांसद कविता पाटीदार को भी शामिल किया गया था. भाजपा की चार नेताओं की इस समिति ने पश्चिम बंगाल का दौरा करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की है. समिति के नेताओं ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंप दी.


बताया जा रहा है कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में राज्य की मुख्यमंत्री पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल अत्यधिक राजनीतिक हिंसा से गुजर रहा है. चुनावों के दौरान लोगों की जान जाना, बलात्कार, यहां तक ​​कि महिलाओं और बच्चों पर हमले आम बात हो गई है. यहां लोकतंत्र का त्योहार दुस्साहस बन गया है. राजनीतिक सत्ता हथियाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर चुनाव में सभी नागरिक अधिकारों का अपहरण कर रही हैं और मानवता को नष्ट कर रही हैं. जहां मुख्यमंत्री स्वयं एक महिला हैं, वहां पुलिस राजनीतिक दबाव में सामूहिक बलात्कार पीड़िता की शिकायत दर्ज नहीं करती. ये मानवता के लिए शर्म की बात है, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मूकदर्शक बनी हुई हैं और वह हिंसा की मूर्ति बन चुकी हैं.


बंगाल मिनी पाकिस्तान बन गया- बीजेपी

रिपोर्ट में आगे आरोप लगाया गया है कि ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल अब 'मिनी पाकिस्तान' बन गया है. खासकर भाजपा समर्थकों के साथ राष्ट्रविरोधी तत्व जैसा व्यवहार किया जा रहा है. वह हर जगह भारतीय संविधान और लोकतंत्र का गला घोंट रही हैं. पूरे देश में कहीं से भी राजनीतिक हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई है. लेकिन, ममता बनर्जी राज्य को तीन पैटर्न पर चला रही हैं. वहां किसी भी विपक्षी राजनीतिक दल के समर्थक अपना वोट नहीं डाल सकते, किसी को भी टीएमसी के खिलाफ नामांकन दाखिल करने की इजाजत नहीं है और इन दोनों बातों को नहीं मानने वालों के साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है.


'CAPF रहे तैनात'

भाजपा की कमेटी ने राज्य में हिंसा को रोकने के लिए सीएपीएफ की स्थानीय स्तर पर तैनाती करने, उनकी तैनाती के कार्यकाल को बढ़ाने, भाजपा कार्यालयों को सुरक्षित करने, सभी क्षेत्रों का दौरा कर उचित मामलों में मुआवजा दिए जाने, उचित राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट से संपर्क करने, जहां केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच की जानी चाहिए या कार्यकर्ताओं को घर लौटने में सक्षम बनाने के लिए अदालतों के हस्तक्षेप की आवश्यकता हो, उन नौकरशाहों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने जो टीएमसी के खिलाफ मतदान करने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार से परेशान करते हैं और साथ ही गंभीर रूप से प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता भी प्रदान करने की सिफारिश की है.


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आज पश्चिम बंगाल का एक बड़ा हिस्सा अवैध प्रवासियों और रोहिंग्याओं से भरा पड़ा है, जिन्हें टीएमसी की मिलीभगत वाली रणनीति के तहत सुरक्षित पनाह मिल रही है.