(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nana Patole Controversy: पीएम मोदी पर विवादित बयान के बाद बढ़ी कांग्रेस नेता नाना पटोले की मुश्किलें, नागपुर में शिकायत दर्ज, बढ़ाई गई घर की सुरक्षा
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के बयान से महाराष्ट्र में बीजेपी आक्रमक हो गई है. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नाना पटोले के घर के सामने आंदोलन भी कर सकते हैं.
Nana Patole Controversial statement: कांग्रेस की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष नाना पटोले की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बीजेपी नेता चंद्रशेखर वाबनक़ूले ने सोमवार को नागपुर में नाना पटोले के खिलाफ पीएम मोदी को गाली देने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी नेता राम कदम ने भी उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
नितिन गडकरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया है, वह निंदनीय है. मेरी पुलिस प्रशासन से विनती है कि पटोले पर एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए.’
पंतप्रधान श्री @narendramodi जी यांच्याविषयी महाराष्ट्र कॉंग्रेसचे प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले यांनी वापरलेली भाषा अतिशय आक्षेपार्ह व निंदनीय आहे. माझी पोलीस प्रशासनाला विनंती आहे, की पटोलेंवर गुन्हा दाखल करून त्यांना अटक करण्यात यावी. @BJP4India
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 17, 2022
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, ‘महाराष्ट्र के गृहमंत्री और डीजी पुलिस कांग्रेस प्रांत अध्यक्ष नाना पटोले पर तुरंत FIR दर्ज करे. उनकी जगह लोगों के बीच नहीं जेल के सलाखों के पीछे है. क्या कांग्रेस दल के नेताओं को किसी को भी मारने और गालियां देने की ठाकरे सरकार ने छुट दी है क्या? अगर FIR नहीं हुई तो हम सड़कों पर उतरेंगे.’
कांग्रेस नेता पटोले ने कही प्रधानमंत्री को पीटने-गाली देने की बात
नाना पटोले एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि वह मोदी को "पीट सकते हैं" और "गाली दे सकते हैं.” इस वीडियो में पटोले को भंडारा जिले में ग्रामीणों से कथित तौर पर यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘मैं मोदी को पीट सकता हूं, मैं उन्हें गाली दे सकता हूं. यही वजह है कि वह (मोदी) मेरे खिलाफ प्रचार करने आए.”
विवाद के बाद, पटोले ने कहा कि लोगों ने उनसे उनके निर्वाचन क्षेत्र में मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे के बारे में शिकायत की थी और उन्होंने इस तरह की बात प्रधानमंत्री के लिए नहीं कही. पटोले ने कहा, "मैं फिर से स्पष्ट कर दूं कि मैं प्रधानमंत्री के बारे में नहीं, बल्कि मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे के बारे में बात कर रहा था.”
ये भी पढ़ें-