पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर की मतदान से पहले जहां एक तरह लगातार जुबानी हमले किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर हो रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत की है. बीजेपी ने शिकायत दर्ज करते हुए ममता बनर्जी पर हुगली के गोघाट में रैली के दौरान बीजेपी समर्थकों को लगातार धमकाने का आरोप लगाया.


  


बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- "तृणमूल कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ने चुनाव आयोग की नियमों का उल्लंघन किया. हम उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. हम उध्यानिधि स्टालिन की तरफ से स्व. सुषमा स्वराज और अरूण जेटली के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर भी उन पर कार्रवाई की मांग करते हैं."