नवीन जिंदल को Video भेजकर कन्हैया लाल की तरह जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस से की गई शिकायत
नवीन जिंदल ने बताया कि आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको 3 ईमेल आयी है, जिसमें मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है. मैंने PCR को सूचना दे दी है.
Naveen Jindal Gets Threat: पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी से निकाले गए नवीन जिंदल ने जान से मारने की धमकी मिलने की पुलिस में शिकायत की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इसकी सूचना मैंने पीसीआर को दे दी है और डीसीपी पूर्वी दिल्ली, साइबर सेल और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से इस पर तुरंत संज्ञान लेने को कहा.
नवीन जिंदल को यह धमकी मेल के जरिए दी गई है. उन्होंने सुबह ट्वीट कर बताया कि आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको 3 ईमेल आयी है, जिसमें उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का वीडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है. मैंने PCR को सूचना दे दी है.
कन्हैया की हत्या की उलेमा-ए-हिंद ने की आलोचना
इधर, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने उदयपुर की घटना की कड़ी निंदा की है. मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा है कि ''जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, यह देश के कानून और हमारे धर्म के खिलाफ है.'' इससे पहले, राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में टेलर कन्हैया की बेहरहमी से मंगलवार को गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही, लगातार शांति की अपील की जा रही है. घटना के बाद रात आठ बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.
मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने मंगलवार शाम उच्चस्तरीय बैठक की और सभी संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों एवं जिलाधिकारियों को प्रदेशभर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. सरकारी बयान में मुख्य सचिव ने कानून-व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से प्रदेश भर में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किए जाने, सभी जिलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू करने, पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त करने, शांति समिति की बैठक आयोजित करने और उदयपुर जिले में आवश्यकतानुसार कर्फ्यू लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.
उदयपुर घटना के वीडियो प्रसार पर रोक
मुख्य सचिव ने सभी संभागीय आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि उदयपुर की घटना के वीडियो के मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से प्रसार पर सख्ती से रोक लगाई जाए, साथ ही वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. केंद्र उदयपुर में मंगलवार को की गई एक दर्जी की नृशंस हत्या को आतंकवादी हमला मान रहा है और एक जांच दल भेजा गया है जिसमें आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए के अधिकारी शामिल हैं क्योंकि प्रारंभिक जानकारी से यह बात सामने आई है कि हमलावरों के आईएसआईएस से संबंध हो सकते हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
अधिकारियों ने कहा कि जांच दल मामले की गहन जांच करेगा और गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पृष्ठभूमि की पड़ताल करेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह एक आतंकी मामला लगता है और इसकी गहन जांच की जरूरत है जिसमें उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल को खंगालना शामिल है.
ये भी पढ़ें: Udaipur Tailor Murder: कन्हैया को पहले ही मिली थी जान से मारने की धमकी, जानें आखिर क्या था ये पूरा विवाद