BJP Foundation Day Highlights: 'ऐसा कोई भी काम नहीं जो पवन पुत्र नहीं कर सकते', पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी
BJP Sthappna Diwas: भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. पार्टी आज 44वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. हर अपडेट के लिए यहां पढ़िए लाइव अपडेट.
LIVE
Background
BJP Sthappna Diwas 6 April 2023 Live Updates: भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. साल 1980 में आज ही के दिन भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत हुई थी. इससे पहले इसका नाम जनसंघ था जिसका 1977 में जनता पार्टी में विलय हो गया था.
बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने कहा, पार्टी ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर 6 अप्रैल 2023 से 14 अप्रैल डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती तक एक विशेष सप्ताह मानाने का निर्णय किया है. कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की जाएगी. इस मौके पर सभी कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी जी का संबोधन सुनेंगे.
अपने अस्तित्व की 44वीं सालगिरह मनाने के लिए बीजेपी की योजना बेहद बड़ी है. आज से पूरे देश में दीवार लेखन का काम भी किया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद दिल्ली में एक बूथ पर जाकर दीवार लेखन का काम करेंगे. साथ ही पिछले सालों की तरह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में सुबह पार्टी हेडक्वार्टर पर ध्वजरोहण करेंगे. वो पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को पूरे देश में सुनाया जाएगा. इस मौके पर बीजेपी के सभी बूथ कार्यकर्ता अपने-अपने घर पर भी ध्वजारोहण करेंगे.
BJP Sthappna Diwas 2023: लाल कृष्ण आडवाणी से मिलेंगे पीएम मोदी और जेपी नड्डा
बीजेपी के स्थापना दिवस पर आज शाम पार्टी के फाउंडर मेंबर लाल कृष्ण आडवाणी के आवास पर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनसे मिलने उनके आवास पर जाएंगे.
BJP Sthappna Diwas Live: जेपी नड्डा बंगाली मार्केट के बाजार लेन में वॉल पर की पेंटिंग
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाली मार्केट के बाजार लेन में वॉल पर पेंटिंग की. कमल के निशान को बनाकर एक बार मोदी सरकार का स्लोगन लिखा. दरअसल लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा अध्यक्ष इस अभियान की शुरुआत कर रहे हैं.
[tw]https://twitter.com/AHindinews/status/1643870537415024640[/tw]
हम महीने हम 2.5 लाख नौजवानों को देते हैं रोजगार- MP CM
बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हर महीने हम रोज़गार दिवस मनाते हैं और 2.5 लाख नौजवानों को बैंकों से लोन दिलाकर ब्याज की सब्सिडी देकर उनको रोज़गार लगाने का काम करते हैं."
देश में हर कोई बीजेपी का कमल खिलाने के लिए खड़ा है- PM मोदी
PM मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, "आज ये लोग खुल कर कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, धमकी देने लगे, बादशाही मानसिकता वाली पार्टियों को एक बात पता नहीं है कि देश का गरीब और युवा, माताएं बेटियां, दलित आदिवासी हर कोई भाजपा के कमल को खिलाने के लिए खड़ा हुआ है. इन राजनीतिक दलों की हमारे खिलाफ साजिशे चलती रहती है. मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर हों."
लक्ष्मण जी की तरह समस्याओं का समाधान करती है बीजेपी- PM मोदी
बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर PM मोदी ने कहा, "जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए. भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे. आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है."