BJP Foundation Day Highlights: 'ऐसा कोई भी काम नहीं जो पवन पुत्र नहीं कर सकते', पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी
BJP Sthappna Diwas: भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. पार्टी आज 44वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. हर अपडेट के लिए यहां पढ़िए लाइव अपडेट.
बीजेपी के स्थापना दिवस पर आज शाम पार्टी के फाउंडर मेंबर लाल कृष्ण आडवाणी के आवास पर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनसे मिलने उनके आवास पर जाएंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाली मार्केट के बाजार लेन में वॉल पर पेंटिंग की. कमल के निशान को बनाकर एक बार मोदी सरकार का स्लोगन लिखा. दरअसल लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा अध्यक्ष इस अभियान की शुरुआत कर रहे हैं.
बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हर महीने हम रोज़गार दिवस मनाते हैं और 2.5 लाख नौजवानों को बैंकों से लोन दिलाकर ब्याज की सब्सिडी देकर उनको रोज़गार लगाने का काम करते हैं."
PM मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, "आज ये लोग खुल कर कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, धमकी देने लगे, बादशाही मानसिकता वाली पार्टियों को एक बात पता नहीं है कि देश का गरीब और युवा, माताएं बेटियां, दलित आदिवासी हर कोई भाजपा के कमल को खिलाने के लिए खड़ा हुआ है. इन राजनीतिक दलों की हमारे खिलाफ साजिशे चलती रहती है. मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर हों."
बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर PM मोदी ने कहा, "जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए. भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे. आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है."
पीएम मोदी ने कहा, 'समंदर जैसी महान शक्तियों का मुकाबला करने में पहले से कहीं ज्यादा तैयार है. हनुमान जी अपने लिए कुछ नहीं करते है, सब कुछ दूसरों के लिए. जब हनुमान जी को राक्षकों का सामना करना पड़ा था तो वो बहुत ज्याद कठोर हो गए थे, इसी तरह भारत में कानून और भष्ट्राचार की बात आती है, तो भाजपा उतनी ही कठोर हो जाती है. ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र कर नहीं सकते है, भाजपा भी इसी प्रेरणा से लोगों की समस्याओं का हल करने में लगी हुई है.
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं. हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं. आज बजरंग बली का नाम चारो ओर गूंज रहा है. हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इन शक्तियों का इस्तेमाल वह तभी कर पाते हैं जब स्वंय पर से उनका संदेह समाप्त होता है. 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी. लेकिन आज भारत उस बजरंग बली की तरह महाशक्ति की तरह अपने अंदर सुप्त शक्तियों का आभास कर चुका है.'
लखनऊ के भाजपा मुख्यालय में पार्टी के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, आज हमें ये संकल्प लेना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम एक पल भी बैठने वाले नहीं हैं और PM मोदी के नेतृत्व में पार्टी को और आगे ले जाएंगे.
बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ गए हैं. पीएम मोदी देश के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर मौजूद भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे.
बीजेपी के 44वें स्थापन दिवस पर बीजेपी ने ट्वीट करके कहा, 'भाजपा मतलब- मिशन, भाजपा मतलब- समाज सेवा, भाजपा मतलब- समाज का सशक्तिकरण, भाजपा मतलब- नए भारत का निर्माण.'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय एक्सटेंशन में झंडा फहरा दिया है. इसी के साथ बीजेपी स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. जेपी नड्डा के अलावा, तरुण चुग, सुनील बंसल व अन्य भी मौजूद रहे.
बीजेपी स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9.15 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय एक्सटेंशन में ध्वजारोहण के साथ करेंगे. इसी समय पर देशभर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अपने-अपने प्रदेश कार्यालयों में ध्वजारोहण करेंगे. साथ ही देश भर में, पार्टी के 978 जिलों में वहां के जिला अध्यक्ष और 15 हजार 923 मंडलों में वहां के मंडल अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे. 10 लाख 56 हजार बूथों पर बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण कर पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'भाजपा के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर मैं पार्टी के करोड़ों देव तुल्य कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं, जिनके अथक परिश्रम से ही आज भाजपा विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित हो चुकी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारतवासियों के लिए वह राजनीतिक दल है जिसमें उन्हें अपना भविष्य दिखाई देता है. समाज के कमजोर वर्गों के लिए भाजपा एक मज़बूत संबल बनकर काम रही है और देश की विकास यात्रा को नए शिखर पर स्थापित करने में पूरे मनोयोग से प्रयासरत.'
बंगाल बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने 44वें स्थापना दिवस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर करोड़ों कार्यकर्ता को शुभकानमाएं.' साथ ही सुवेंदु अधिकारी ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को टैग किया.
दिल्ली बीजेपी यूनिट छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस से 14 अप्रैल तक राष्ट्रीय राजधानी में 'सामाजिक न्याय सप्ताह' मनाएगी. दिल्ली में सभी जिला, मंडल और बूथ कमेटियों के स्तर पर करीब 14 हजार जगहों पर छोटे-बड़े स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बीजेपी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थापना दिवस का संदेश सुनेंगे.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'भाजपा के स्थापना दिवस की सभी राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के यशस्वी नेतृत्व में हम सभी 'सेवा ही संगठन' को चरितार्थ करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
बैकग्राउंड
BJP Sthappna Diwas 6 April 2023 Live Updates: भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. साल 1980 में आज ही के दिन भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत हुई थी. इससे पहले इसका नाम जनसंघ था जिसका 1977 में जनता पार्टी में विलय हो गया था.
बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने कहा, पार्टी ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर 6 अप्रैल 2023 से 14 अप्रैल डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती तक एक विशेष सप्ताह मानाने का निर्णय किया है. कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की जाएगी. इस मौके पर सभी कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी जी का संबोधन सुनेंगे.
अपने अस्तित्व की 44वीं सालगिरह मनाने के लिए बीजेपी की योजना बेहद बड़ी है. आज से पूरे देश में दीवार लेखन का काम भी किया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद दिल्ली में एक बूथ पर जाकर दीवार लेखन का काम करेंगे. साथ ही पिछले सालों की तरह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में सुबह पार्टी हेडक्वार्टर पर ध्वजरोहण करेंगे. वो पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को पूरे देश में सुनाया जाएगा. इस मौके पर बीजेपी के सभी बूथ कार्यकर्ता अपने-अपने घर पर भी ध्वजारोहण करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -