BJP Foundation Day Live Updates: पीएम मोदी ने कहा- बीजेपी कश्मीर से कन्याकुमारी तक 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के मार्ग पर चल रही है
BJP Foundation 2022 Live Updates: 13 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाएंगे.
LIVE
Background
BJP Foundation 2022 Live Updates: आज BJP ने 42 साल का सफर तय कर लिया है. इस मौके पर पार्टी आज यानी बुधवार को अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. कभी कुछ सीटों में सिमट कर रह जाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने आज पूर्ण बहुमत के अपनी सरकार बना ली है और खुद को एक राष्ट्रीय पार्टी साबित करने में कामयाब रही. पार्टी की बढ़ रही लोकप्रियता के बीच यह दिन और भी खास हो जाता है. जिस देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दिन को और ज्यादा खास बनाने के बड़े स्तर पर तैयारी कर ली है.
इस मौके पर आज पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को संबोधित करेंगे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता पूरे 13 दिन यानी सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक देश भर में कार्यक्रम आयोजि करेगी. इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर बातचीत की जाएगी. 13 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाएंगे.
मंत्री से लेकर विधायक तक लेंगे हिस्सा
पार्टी के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अरुण सिंह ने बताया कि, भाजपा के सभी मंडलों में, जिला कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा. साथ ही शोभायात्रा निकाली जाएगी. प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सभी किसी न किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. यहां रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें:
हैरतअंगेज अंदाज में फ्यूचर रोबोट के लिए खाना बनाते दिखा शख्स, होश उड़ा देगा वीडियो
छोटे से डॉगी के साथ खेलती नजर आई मासूम बच्ची, दिल जीत रहा ये वीडियो
पीएम ने कहा- देश के पास नीति भी है नीयत भी
हमारी सरकार राष्ट्रीयता की बात करती है और आज देश के पास नीति भी है नियत भी है. देश के पास निर्णय शक्ति भी है. आज हम लक्ष्य तय कर रहे है उनको पूरा भी कर रहे है. भारत के लिए लगातार नई संभावनाएं बन रही है. सरकार देश हित के ध्यान में रख कर फैसला ले रही है.
हम देश के विकास के लिए दिन रात काम कर रहे है. देश के लिए खुद को खपा देना है. सबका साथ सबका विकास के साथ हमे सबका विश्वास मिल रहा है. कोरोना काल में देश ने बड़ा लक्ष्य हासिल किया. दशकों तक हमारे देश में कुछ पार्टियों ने वोट बैक की राजनीति की.
पीएम ने कहा कि बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता देश के सपनों का प्रतिनिधि है
वैश्विक दृष्टिकोण से देखें या राष्ट्रीय दृष्टिकोण से, बीजेपी का दायित्व, पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ़ रहा है. इसलिए बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता, देश के सपनों का प्रतिनिधि है, देश के संकल्पों का प्रतिनिधि है. दुनिया के सामने एक एसा भारत किसी दबाव के अपने हितों के लिए खड़े रहा है. जब दुनिया दो ध्रुव में बटी हो तब भारत को देखा जा रहा है जो मानवता की बात करता है.
राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची
पीएम ने संबोधन के दौरान कहा कि कुछ सप्ताह पहले चार राज्यों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकारें वापस लौटी हैं. तीन दशकों के बाद राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची है. आज देश का एक एक जन कह रहा है देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस अमृत काल में भारत की सोच आत्मनिर्भरता की है, लोकल को ग्लोबल बनाने की है, सामाजिक न्याय और समरसता की है. इन्हीं संकल्पों को लेकर एक विचारबीज के रूप में हमारी पार्टी की स्थापना हुई थी. इसलिए ये अमृत काल बीजेपी के हर कार्यकर्ता के लिए कर्तव्य काल है.
भारत के लिए लगातार नई संभावनाएं बन रही है
पीएम ने कहा कि भारत के लिए लगातार नई संभावनाएं बन रही है. एक समय था जब लोगों ने मान लिया था सरकार किसी की भी हो लेकिन देश का कुछ नहीं होगा लेकिन बीजेपी ने इस धारना को बदल दिया है. पीएम ने कहा कि इस बार का स्थापना दिवस 3 और वजहों से महत्वपूर्ण हो गया है. पहला कारण है कि इस समय हम देश की आजादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहे हैं, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. ये प्रेरणा का बहुत बड़ा अवसर है. दूसरा कारण है- तेजी से बदलती हुई वैश्विक परिस्थितियां, बदलता हुआ ग्लोबल ऑर्डर. इसमें भारत के लिए लगातार नई संभावनाएं बन रही हैं. तीसरा कारण भी उतना ही अहम है.
पीएम ने साधा विपक्ष पर निशाना
पीएम ने कहा कि जब सरकारी योजनाओं का लाभ हर क्षेत्र के लोगों तक पहुंचेगा तभी देश में होगा सबका साथ- सबका विकास, उन्होंने कहा कि देश में दशकों तक कुछ दलों ने वोटबैंक की राजनीति की. भेदभाव भ्रष्टाचार ये सब वोट बैंक की राजनीति का साइडइफैक्ट था.