BJP 44th Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का स्थापना दिवस गुरुवार (06 अप्रैल) को आने वाला है. पार्टी अपने 44वें जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर बीजेपी नेता तरुण चुग ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा है कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. सबसे अधिक सांसद और विधायक बीजेपी के हैं. इसका 44वां साल जेपी नड्डा के नेतृत्व में मनाया जाएगा.
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी सरकार का गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाना मुख्य लक्ष्य है. 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी बनी थी. इसका 44वां साल जेपी नड्डा के नेतृत्व में मनाया जाएगा. 14 अप्रैल तक 10 लाख 97 हजार से अधिक जगहों पर मनाया जाएगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे.”
ये है पूरा प्लान
तरुण चुग ने कहा, “ जेपी नड्डा के ध्वाजारोहण के बाद करीब 9 बजकर 15 मिनट पर सभी जिला अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे. इसके साथ ही 1,056,945 बूथ कार्यकर्ता अपने घर पर ध्वजारोहण करेंगे. वहीं, सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. पार्टी पूरे देश में दीवार लेखन का भी काम करेगी.
इसके बाद दोपहर 12 बजे जेपी नड्डा कल दीवार लेखन करेंगे. फिर दोपहर 1 बजे प्रदेश लेखक अपने प्रदेश में दीवार लेखन करेंगे. 1,072,945 जगहों पर दीवार लेखन होगा. वहीं, 11 अप्रैल को ज्योतिबा फूले की जन्म सदी का कार्यक्रम होगा. ओबीसी मोर्चा इस कार्यक्रम को करेगी. 14 अप्रैल को भीम राव अम्बेडकर की जन्मसदी का कार्यक्रम 1072945 बूथ पर किया जाएगा.
पार्टी ने तय किया है कि 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बाबा साहब आंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह के तौर पर मनाया जाएगा. इस दौरान गरीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा होगी.