Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुई 'मारपीट' का मुद्दा गरमाता जा रहा है. बीजेपी ने गुरुवार (16 मई) को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मालीवाल के साथ 'दुर्व्यवहार' करने वाला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पीए विभव कुमार उनके साथ ही घूम रहा है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभव कुमार केजरीवाल के साथ दिखा है.
गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास गुंडागर्दी का घर बन चुका है. जेल सीएम पहले बेल सीएम बने और अब 4 जून को फेल सीएम बन जाएंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जब लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उस वक्त उन्होंने स्वाति मालिवाल को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला. वहां पर अखिलेश भी बैठे थे, उन्हें भी महिला सम्मान की कोई चिंता नहीं है.
केजरीवाल के साथ लखनऊ में विभव कुमार: बीजेपी
बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पीएम पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें खुद भी अपने पीएम विभव कुमार पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. दिल्ली सीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके पास महिला सम्मान के लिए कोई जगह नहीं है. भाटिया ने कहा कि मारपीट का आरोपी विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के साथ समाजवादी पार्टी के ऑफिस में दिख रहा है. गुरुवार सुबह केजरीवाल के लखनऊ पहुंचने की तस्वीरों में विभव कुमार को उनके साथ देखा गया है.
आप ने स्वीकारी मालीवाल के साथ 'दुर्व्यवहार' की बात
आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार (14 मई) को सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ हुए 'दुर्व्यवहार' को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा था, "कल (सोमवार) को मालीवाल दिल्ली के मुख्यंमत्री के घर पर उनसे मिलने गई थीं. जब वह ड्राइंग रूम में उनसे मुलाकात के लिए इंतजार कर रही थीं. उस समय विभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. ये अत्यंत निंदनीय घटना है. केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लिया है और वह कड़ी कार्रवाई करेंगे."
स्वाति मालीवाल पर पूछे सवाल को केजरीवाल ने टाला
वहीं, गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब स्वाति मालीवाल को लेकर अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया तो वो उसे टाल गए. दूसरी ओर उनके बगल में बैठे संजय सिंह ने माइक अपनी ओर किया और उल्टा सवाल कर दिया कि जब मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और बीजेपी के सहयोगी प्रज्वल रेवन्ना पर यौन अपराध के आरोप लगे तो उसका क्या हुआ.
संजय सिंह ने कहा, "जब हमारी पहलवान बेटियां जंतर-मंतर पर न्याय के लिए लड़ रही थीं, तब महिला आयोग की तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ही थीं, जो उनका समर्थन करने गईं और पुलिस ने उन्हें घसीटकर पीटा." उन्होंने कहा कि ये कुछ ऐसे उदाहरण हैं, जो सत्तारूढ़ दल के महिलाओं के प्रति रवैये को दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में सियासी 'भूचाल', कहां हैं स्वाति मालीवाल? चुनाव के बीच 'मारपीट' को मुद्दा बना AAP को घेर रही BJP