BJP on G Parameshwara: कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के पुलवामा हमले पर दिए बयान के बाद बीजपी हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया उनेक बयान को देशविरोधी बताया. उन्होंने कहा, ''कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भारत विरोधी, दुखद और चिंताजनक बयान दिया है. उनका कहना है कि पुलवामा हमला केंद्र सरकार के निर्देश पर हुआ. यकीन नहीं हो रहा है कि कांग्रेस का चरित्र आज भारत विरोधी हो गया है."


'बालाकोट एयर स्ट्राइक का भी मांगा था सबूत'


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "हमारी सेनाओं ने पुलवामा अटैक का जवाब बालाकोट एयर स्ट्राइक से दिया था. उस समय भी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी ने बेतुके बयान दिए और उस बालाकोट एयर स्ट्राइक का सूबूत मांगा था. लोकतंत्र में इस तरह के बयान के लिए कोई जगह नहीं है अगर कांग्रेस पार्टी की यही विचारधारा है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस पार्टी भी अब अपने कृत्यों के कारण भारत में कोई जगह नहीं रखती है. आपने भारतीय सेना से सबूत मांगा, अब भारत के लोग आपसे प्रमाण मांग रहे हैं कि क्या आप भारतीय हैं या नहीं."






बालाकोट एयर स्ट्राइक के बयान से चुनावी सरगर्मी बढ़ी


कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने पुलवामा हमले को लेकर कहा था कि यह आशंका अभी भी बनी हुई है कि क्या केंद्र के इशारे पर तो पुलवामा की घटना नहीं घटी? कर्नाटक के गृह मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब देश आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है. 


चुनावी रैली में कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे के कामों पर निशाना साधते हुए जनता का वोट जुटाने में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के दिग्गज नेताओं की ओर से पार्टी के लिए 350 और एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतने का दावा करती है.


ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case: सीबीआई की जेल में पूछताछ वाले फैसले को के. कविता ने दी चुनौती, राऊज एवेन्यू कोर्ट करेगा सुनवाई