'चीन की बीन बजाना बंद करिए', मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर कांग्रेस पर भड़की बीजेपी
Mani Shankar Aiyar Statement: मणिशंकर अय्यर के 1962 में हुए चीन के आक्रमण के लिए कथित शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. अय्यर अपने बयान के लिए माफी मांग चुके हैं.
BJP On Mani Shankar Aiyar: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के 1962 में हुए चीन के आक्रमण के लिए कथित शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें बोलना चाहिए.
बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि 43 हजार स्क्वायर किलोमीटर की भारत की भूमि जवाहरलाल नेहरू के समय में चीन ने कब्जा की. ये जमीन अभी भी चीन ने कब्जाई हुई है. मणिशंकर अय्यर ने चीन को क्लीन चिट दे दी. ऐसा क्या राहुल गांधी की सहमति के बिना हो सकता है. चीन की बीन बजाना बंद करिए.
गौरव भाटिया ने कहा, ''मल्लिकार्जुन खरगे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसा बयान दिया गया. भारत गर्व के साथ खड़ा होकर चीन को उसकी जगह दिखा रहा है. मणिशंकर अय्यर का बयान कांग्रेस के भारत विरोधी रुख को दिखाता है.''
#WATCH | BJP leader Gaurav Bhatia says,"...Mani Shankar Aiyar says that in 1962 China allegedly invaded India. Can this happen without the approval of Rahul Gandhi and Maillikarjun Kharge who are silent? Why this silence? We all know the relationship between India and China,… pic.twitter.com/dXkZt6uFsq
— ANI (@ANI) May 29, 2024
बीजेपी ने क्या कहा?
गौरव वल्लभ ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी मणिशंकर अय्यर को बहादुर सेनाओं का मनोबल गिराने की अनुमति क्यों दे रही है. क्या पाकिस्तान और चीन को कांग्रेस की ओर से सिग्नल दिया जा रहा है.
हालांकि मणिशंकर अय्यर ने 1962 में हुए चीन के आक्रमण के लिए गलती से कथित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार (29 मई, 2024) को माफी मांगी.
मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा?
मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘‘आज शाम चीनी आक्रमण से पहले गलती से कथित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं.’’
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अय्यर ने बाद में गलती से कथित आक्रमण शब्द का इस्तेमाल करने के लिए स्पष्ट रूप से माफी मांगी है, और पार्टी मूल शब्दावली से खुद को अलग करती है.
ये भी पढ़ें- आखिरी चरण से पहले मणिशंकर अय्यर की एंट्री! चीन को लेकर कहा कुछ ऐसा कांग्रेस को देनी पड़ी सफाई