'ममता बनर्जी सरकार ने किया 2 लाख करोड़ का घोटाला', BJP ने CAG रिपोर्ट का जिक्र कर किया दावा
BJP On Mamata Banerjee: बीजेपी ने CAG रिपोर्ट का जिक्र कर दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार जनता के पैसे का अपने लिए इस्तेमाल कर रही है.
BJP On Mamata Banerjee: बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को लेकर बुधवार (31 जनवरी) को बड़ा दावा किया. पार्टी ने कहा कि 2 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है. ऐसे करके जनता को लूटा जा रहा है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''CAG ने ममता बनर्जी सरकार का 2 लाख करोड़ के घोटाले की बात बोली है. पैसे के बाद काम होने पर एक साल के अंदर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देना होता है. 1.9 लाख करोड़ रुपये का ममता सरकार ने यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया है.''
सुकांत मजूमदार ने दावा करते हुए आगे कहा कि 2018 से 2021 तक 2.4 करोड़ का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया गया. इसमें ग्रामीण विकास, शहरी विकास और शिक्षा मंत्रालय है. इन विभागों में ज्यादा भ्रष्टाचार है. पूर्व शिक्षा मंत्री कैद में हैं.
बीजेपी ने क्या कहा?
सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी जो कि एक भी पैसा वेतन नहीं लेने का दावा करती है और उन्होंने ही इमरजेंसी फंड बिल जमा नहीं किया. इसमें 3400 करोड़ का अभी तक बिल जमा नहीं किया गया. इसका एक तिहाई गृह मंत्रालय ने खर्च किया और गृह मंत्री ममता बनर्जी ही हैं. ममता बनर्जी सरकार का पैसा को खुद का पैसा मानती है.
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि इस देश में दो विचारधार के बीच लड़ाई चल रही है. एक तरफ ईमानदारी से काम कर रही केंद्र सरकार है. तो दूसरी तरफ CAG रिपोर्ट स्पष्ट कर देती है कि इंडी गठबंधन (विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के लोग विपरीत धारा में है.
भाटिया ने आगे कहा कि ममता बनर्जी मां माटी मानुष की बात करती है और उसी प्रदेश से सबसे बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है. 2 जी घोटाला भी 1 लाख 76 हजार करोड़ का था, लेकिन ममता बनर्जी सरकार का घोटाला 2 लाख करोड़ से अधिक का है.