नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बिहार में यह सीट लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मौत के बाद खाली हुई थी. वहीं बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद BJP ने इस बार पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया था.
दरअसल, बिहार चुनाव के दौरान LJP इस बार NDA से अलग होकर चुनाव लड़ी थी. वहीं कइ जगहों पर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता बताया था. वहीं रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई उनकी सीट पर BJP ने अपनी प्रत्याशी को उतार कर साफ कर दिया है कि अब वह LJP से अलग है.
बता दें कि BJP की ओर से राज्यसभा सीट के उम्मीदवार सुशील मोदी ने पटना सेंट्रल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी. सुशील मोदी बिहार में 1996 से लेकर 2004 तक नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने 2004 में लोकसभा चुनाव में भागलपुर से जीत हासिल की थी.
वहीं 2005 में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उन्हें बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. जिसके बाद 2010 और 2017 में एक बार फिर उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस बार बिहार में BJP ने तारकेश्वर प्रसाद और रेणु कुमारी को उपमुख्यमंत्री बनाया है.
इसे भी पढ़ेंः
Delhi Pollution: तेज हवाओं और पराली के कम जलने से एयर क्वालिटी में सुधार