नई दिल्ली: बीजेपी के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विजयवर्गीय के काफिले में अब बुलेटप्रूफ गाड़ी रहेगी और साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी बढ़ाया गया है. विजयवर्गीय को पहले से Z कैटगरी की सुरक्षा मिली है.
बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जब कोलकाता से दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर जा रहे थे, तब उनके काफिले के साथ जा रहे कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर हमला हुआ था. इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने काफी सख्ती दिखाई थी.
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को समन जारी कर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के समक्ष पेश होकर नड्डा के काफिले पर हमले के संबंध में स्पष्टीकरण देने को कहा था. लेकिन ममता बनर्जी सरकार ने उन समन को खारिज कर दिया था.
कैलाश विजयवर्गीय लगातार पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को कहा कि राज्य में ‘वर्तमान राजनीतिक हिंसा एवं आतंक के माहौल’ पर ‘पूर्ण विराम’ लगाने के लिए बंगाल में तत्काल केंद्रीय बलों को तैनात किया जाना चाहिए.