छिंदवाड़ा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने सोमवार को दावा किया कि ईवीएम का बटन दबाने पर बीजेपी को ही वोट मिलता है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा उपचुनाव के लिए हाल ही में किए गए डेमो से यह बात साबित हो गया है.


छिंदवाड़ा के सांसद कमलनाथ ने बताया, ‘‘अटेर में जो कुछ सामने आया है उससे यह साबित हो गया है कि ईवीएम का बटन दबाने से वोट बीजेपी को ही मिलता है.’’ उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और जांच होने के बाद सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी.


कमलनाथ ने बताया कि हाल ही में हुए उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीनों में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा और पार्टी के अन्य नेताओं ने निर्वाचन आयोग से चर्चा की है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए.’’


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘यह आम नागरिकों और मतदाताओं के साथ धोखा है.’’ मध्यप्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनाई है. इसका हम विरोध करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश की छवि खराब होने के कारण बाहर के लोग यहां निवेश करने नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण रोजगार के अवसर कम हुए हैं. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की आम जनता परेशान है.


कमलनाथ ने कहा कि ईवीएम में कथित रूप से की गई गड़बड़ी से बीजेपी की 'कलाकारी की राजनीति’ सामने आ गई है.  प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर आए कमलनाथ ने रविवार को उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदवार सावित्री सिंह के लिए चुनाव प्रचार भी किया.


इस बीच, सांसद विवेक तन्खा ने अटेर विधानसभा उपचुनाव के लिए किए गये डेमो के दौरान ईवीएम में सामने आई गड़बड़ी को बांधवगढ़ से भी जोड़ा और चुनाव आयोग से शिकायत की बात कही. अटेर और बांधवगढ़ विधानसभा सीटों पर नौ अप्रैल को उपचुनाव होना है.