हरियाणा: पाला बदलने वाले नेताओं के आसरे 75 का आंकड़ा पार करना चाहती है बीजेपी
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने अभी 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जिन 78 उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें से 10 कैंडिडेट ऐसे हैं जिन्होंने इनेलो और कांग्रेस छोड़कर पार्टी ज्वाइन की है. इनेलो के टूट जाने के बाद उसके 12 विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की थी. बीजेपी ने इनेलो के 8 पूर्व विधायकों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक बलकौर सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक विनोद भयाणा भी बीजेपी का टिकट हासिल करने में कामयाब रहे.
जिन 10 सीटों पर इन नेताओं को टिकट दिया गया है उनपर 2014 में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. 2019 के चुनाव के बीजेपी ने 75 प्लस का नारा दिया है और बीजेपी की कोशिश इन नेताओं के आसरे उस आंकड़े तक पहुंचने की है. टिकट एलान के बाद बीजेपी के एक नेता ने कहा, ''जीत की गारंटी पार्टी के लिए टिकट देने का महत्वपूर्ण पैमाना रही है.''
इनेलो से पाला बदलने वाले नेताओं में बीजेपी ने राम कुमार कश्यप को इंद्री, परमिंदर सिंह को जुलाना, राम चंद्र कम्बौज को रानिया, सतीश नांदल को गढी-सांपला, जाकिर हुसैन को नुह, नसीम अहमद को फिरोजपुर झिरका, नरेंद्र भडाना को फरीदाबाद एनआईटी से उम्मीदवार बनाया है. हांसी से बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक विनोद भयाणा पर दांव लगाया है, जबकि शिरोमणि अकाली दल से बीजेपी में शामिल होने वाले बलकौर सिंह को कालांवली से टिकट दिया है.
इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
बीजेपी को पिहोवा, दादरी और बरौदा सीट पर भी 2014 में हार का सामना करना पड़ा था. इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने उन खिलाड़ियों पर दांव लगाया है जो कि इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम ऊंचा कर चुके हैं. बीजेपी ने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले योगेश्वर दत को सोनीपत जिले की बरौदा सीट से टिकट दिया है. वहीं बबीता फोगाट दादरी से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह को कैथल जिले की पिहोवा सीट से टिकट मिला है.