BJP On 8 Years of Modi Government: भारतीय जनता पार्टी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में 8 आस पूरे होने के मौके को गरीब कल्याण और सुशासन के तौर पर मनाएगी. इसके लिए भाजपा ने दो स्तरों पर एक अभियान चलाने का फैसला किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अस अवसर पर देशभर में बूथ स्तर पर 8 साल सेवा, सुशान और गरीब कल्याण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए रिपोर्ट टू नेशन नाम के कार्यक्रम के अंतर्गत एक बुकलेट का प्रकाशन किया जाएगा. जिसका विमोचन 30 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता करेंगे. वहीं 31 और 1 जून को राज्य स्तर पर इस बुकलेट का विमोचन किया जाएगा.
वहीं बूथ स्तर पर मोदी सरकार समेत बीजेपी शासित राज्यों की उपलब्धियों को साहित्य के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. साहित्य की भाषा को राज्यों की स्थानीय भाषा में रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं इस अवसर पर केंद्र सरकार भी अपने स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.
गौरतलब है कि साल 2014 के चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त जीत हासिल हुई थी. चुनाव में मिली जीत के बाद देश की सत्ता की चाबी एनडीए की सरकार के हाथ में चली गई और नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री बने. अब मोदी सरकार के कार्यकाल को 8 साल पूरा होने में महज 15 दिन शेष बचे हैं. बीजेपी ने इन 15 दिनों के दौरान सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण केंद्रित कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश जारी किया है.
बीजेपी अध्यक्ष ने इसके लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है. देशभर में इस अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अलग-अलग पदादिकारियों को नियुक्त किया गया है. पार्टी की तरफ से सभी सांसदों, विधायकों, निगर-निगम, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्षदों को इन कार्यक्रमों में शामिल होने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों को अपने-अपने क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचाने का निर्देश भी दिया गया है.
बीजेपी के तरफ से सभी जनप्रतिनिधियों को 1 जून से 14 जून तक 75 घंटे के जनसंपर्क आयोजन करने के लिए कहा गया है. बीजेपी इस अवसर पर बाबासाहेब विश्वास रैली और बिरसा मुंडा विश्वास रैली का भी आयोजन करेगी. वहीं 3 जून से 5 जून तक बिरसा मुंडा आदिवासी विश्वास रैली और मेले का आयोजन किया जाएगा. वहीं 6 से 8 जून तक विभिन्न स्तरों पर अल्पसंख्यकों के साथ बातचीत का कार्यक्रम पार्टी द्वारा किया जाएगा. 7 जून से 13 जून तक बीजेपी विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन भी करेगी.
ये भी पढ़ेंः-