साल के शुरुआत में दिल्ली में बीजेपी को लगा झटका, अब दिवाली पर बिहार में फूटा जीत का पटाखा
इस साल बिहार के अलावा सिर्फ दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए. फरवरी 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार करारी शिकस्त मिली. बीजेपी ने दिल्ली के हार का गम भुलाते हुए बिहार के साथ ही विभिन्न राज्य के उपचुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए स्पष्ट बहुमत की ओर अग्रसर है. बीजेपी, जेडीयू, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के गठबंधन को बिहार में 125 सीटें मिली हैं. बीजेपी को दिवाली से पहले दोहरी खुशी है. एक ओर जहां बिहार में एनडीए की वापसी हो रही है वहीं इस चुनाव में बीजेपी बिहार में बड़े भाई की भूमिका में आ गई. एनडीए में सबसे ज्यादा सीट बीजेपी को मिली है. पार्टी 74 सीटें जीतने में सफल रही. वहीं जेडीयू 43, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी चार-चार सीटें जीतने में कामयाब रही.
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में बीजेपी को 53 सीटें मिली थी और इस बार उसे 21 सीटों का फायदा हुआ है. हालांकि बीजेपी 2010 के प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही. बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में बीजेपी ने 88 सीटों पर जीत हासिल की थी.
दिल्ली में हार, बिहार में बीजेपी की बहार इस साल बिहार के अलावा सिर्फ दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए. फरवरी 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार करारी शिकस्त मिली. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीतकर बीजेपी को सिर्फ आठ सीटों पर समेट दिया था. बीजेपी ने दिल्ली के हार का गम भुलाते हुए अब दिवाली के मौके पर बिहार के साथ ही विभिन्न राज्य के उपचुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
बीजेपी ने विधानसभा उपचुनावों की 56 सीटों में 40 सीटों पर जीत हासिल की है. पार्टी को विधानसभा उप चुनाव में उत्तर प्रदेश में सात में छह, मध्य प्रदेश में 28 में से 19, गुजरात की सभी आठ सीटें, मणिपुर में पांच में से चार, कर्नाटक की सभी दो सीटें और तेलंगाना में एक सीट मिली है.
मध्य प्रदेश में सरकार बचाने में सफल मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनावों में जबरदस्त सफलता मिली है. राज्य में बीजेपी सरकार बचाने के लिए कम से कम 15 सीटों पर जीत हासिल करना जरूरी था. मध्य प्रदेश में भाजपा ने 17 सीट जीतकर प्रदेश सरकार की नींव और मजबूत कर दी है जहां दो और सीट उसके खाते में जाने की पूरी-पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ें:
Bihar Election Result: इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह ने 41 हजार वोटों से जमुई सीट पर RJD MLA को दी मात
Bihar Elections Results: अमित शाह बोले- हर वर्ग ने खोखले वादे, जातिवाद की राजनीति को नकार दिया