बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- जनता की जेब काटने में लगी है सरकार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि संकट के समय भी बीजेपी सरकार जनता की जेब काटने में लगी है.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को आरोप लगाया कि संकट के समय भी बीजेपी सरकार जनता की जेब काटने में लगी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया. जनता इस लूट को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है.’’
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया, ‘‘आज 19वें दिन लगातार बीजेपी सरकार ने डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर ये बात साफ कर दिया है कि बीजेपी को इस संकट के समय भी पब्लिक की जेब काटने में ज्यादा रुचि है.’’ प्रियंका ने दावा किया कि इस संकट के समय केंद्र सरकार ने जनता की जेब काटने का इतिहास रचा है.
आज 19वें दिन लगातार भाजपा सरकार ने डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर ये बात साफ कर दी है कि भाजपा को इस संकट के समय भी पब्लिक की जेब काटने में ज्यादा रुचि है।
आज पूरे यूपी में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। जनता इस लूट को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है।#महंगाई_की_मार — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 25, 2020
महामारी के चलते आर्थिक तबाही के बावजूद जनता को परेशान करने का लगाया आरोप
डीजल की कीमत, पेट्रोल की कीमत को पार कर चुकी है, जबकि दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट है. उन्होंने सवाल किया, ‘‘महामारी से पैदा हुई आर्थिक तबाही में भी जनता को क्यों परेशान किया जा रहा है?’’
पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने गुरुवार को डीजल की कीमतों में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. डीजल कीमतों में लगातार 19वें दिन बढ़ोतरी की गई है. इस तरह 19 दिन में डीजल 10.63 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 79.76 रुपये से बढ़कर 79.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी तरह डीजल की कीमत 79.88 रुपये से 80.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है. बुधवार को पहली बार दिल्ली में डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हुआ था.
यह भी पढ़ें.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का आरोप, राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की फंडिंग