Maharashtra Political Crisis: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान- बागी विधायकों को कॉकटेल-मॉकटेल परोसने में बिजी है BJP सरकार
Ajay Kumar on Shiv Sena: महाराष्ट्र में शिवसेना की बागी विधायक वाली राजनीति पर कांग्रेस का बयान आया है. कांग्रेस नेता अजय कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा कि कॉकटेल मॉकटेल परोसे जा रहे हैं.
Congress On Maharashtra Politics: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अजय कुमार (Ajay Kumar) ने रविवार को आरोप लगाया कि असम सरकार (Assam Government) यहां एक लग्जरी होटल में डेरा डाले महाराष्ट्र (Maharashtra) के असंतुष्ट विधायकों (Rebel MLA) को ‘कॉकटेल-मॉकटेल’ परोसने में व्यस्त है, लेकिन वह राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों को मुफ्त पीने का पानी भी नहीं दे पा रही है. उन्होंने दावा किया कि लोगों को राहत सामग्री प्राप्त करने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि असम में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार शिवसेना (Shiv Sena) विधायकों को कॉकटेल-मॉकटेल परोस रही है, लेकिन उसके पास बाढ़ प्रभावित लोगों को पीने का पानी पहुंचाने के लिए पैसे नहीं हैं.
कुमार ने दावा किया कि राज्य के कुछ हिस्सों में लोगों को पानी की बोतलें लेने के लिए 30 रुपये का भुगतान करने से संबंधित वीडियो हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि असम में राजनीति का यही हाल है. जब लोग ऐसे प्रतिनिधियों को चुनते हैं, तो ऐसा होना तय ही है.
अग्निपथ योजना से सुरक्षातंत्र कमजोर होगा
उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि इससे देश का सुरक्षा तंत्र कमजोर होगा. कुमार ने योजना के विभिन्न प्रावधानों पर सवाल उठाये, जिसमें अग्निवीरों को चार साल की सेवा के बाद ड्यूटी से छुट्टी मिलने के उपरांत नौकरी के अवसर और पेंशन लाभ की कमी शामिल है.
पैसे बचाने के लिए लाई गई योजना
उन्होंने कहा कि देश 70 साल में इतना कमजोर कभी नहीं हुआ कि वह हमारे जवानों (Soldiers) को पेंशन देने में असमर्थ हो. कांग्रेस (Congress) नेता ने दावा किया कि वर्तमान में पूर्व सैनिकों को नौकरी नहीं मिल रही है और अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) लागू होने पर हजारों युवाओं को बेरोजगारों की संख्या में जोड़ा जाएगा. कुमार ने कहा कि यह योजना हमारे देश की सुरक्षा (Country Security) या युवाओं की भर्ती के लिए नहीं है, बल्कि पैसे बचाने के लिए है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: सियासी उलटफेर के बीच शिंदे गुट पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 2 अर्जी की दाखिल
ये भी पढ़ें: Maharashtra Crisis: आदित्य ठाकरे की बागी विधायकों को चुनौती, इस्तीफा देकर चुनाव लड़कर दिखाएं