एक्सप्लोरर
Advertisement
प्रियंका बोलीं- मोदी सरकार ने रेलवे को बुरी हालत में पहुंचाया, अब बेचना शुरू करेगी
संसद में पेश नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे का परिचालन अनुपात (ऑपरेटिंग रेशियो) 2015-16 में 90.49 प्रतिशत और 2016-17 में 96.5 प्रतिशत रहा था.
नई दिल्ली: रेलवे का परिचालन खर्च 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. प्रियंका ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने भारतीय रेल को बुरी स्थिति में ला दिया है और अब वह इसे बेचना आरंभ कर देगी.
प्रियंका ने क्या ट्वीट किया है?
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है. अब बीजेपी सरकार ने भारतीय रेल को भी सबसे बुरी हालत में लाकर खड़ा कर दिया है.’’ प्रियंका ने दावा किया, ‘‘कुछ दिनों बाद बाकी सरकारी उपक्रमों की तरह बीजेपी सरकार रेलवे को भी बेचना शुरू कर देगी....क्योंकि बीजेपी सरकार का स्किल बनाना नहीं, बेचना है.
चिदंबरम ने क्या ट्वीट किया है?
वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की ओर से जीडीपी को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘’जीडीपी के आंकड़ों का कोई मतलब नहीं रह गया, निजी कर में कटौती होगी, आयात शुल्क में बढ़ोतरी की जाएगी. सुधार को लेकर बीजेपी के ये विचार हैं.’’ चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा, ‘’भारत की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए.’’
बता दें कि संसद में पेश नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे का परिचालन अनुपात (ऑपरेटिंग रेशियो) 2015-16 में 90.49 प्रतिशत और 2016-17 में 96.5 प्रतिशत रहा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रेल का परिचालन अनुपात वित्त वर्ष 2017-18 में 98.44 प्रतिशत रहने का मुख्य कारण इसका संचालन खर्च बढ़ना है. यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप: महिला सुरक्षा पर गुस्से में देश, हेमा-हरसिमरत सहित सभी बोले- 'दोषियों को 6 महीने में फांसी दो' ससंद में प्याज की महंगाई पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने दिया नोटिस, केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश रॉबर्ट वाड्रा बोले- गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाना राजनीतिक एजेंडा Explained: देशभर में उठ रही है बलात्कार के खिलाफ सख्त कानून की मांग, जानिए दुनिया के देशों में क्या है कानूनGDP numbers are irrelevant, personal tax will be cut, import duties will be increased.
These are BJP’s ideas of reforms. God save India’s economy. — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 3, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion