प्रियंका ने क्या ट्वीट किया है?
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है. अब बीजेपी सरकार ने भारतीय रेल को भी सबसे बुरी हालत में लाकर खड़ा कर दिया है.’’ प्रियंका ने दावा किया, ‘‘कुछ दिनों बाद बाकी सरकारी उपक्रमों की तरह बीजेपी सरकार रेलवे को भी बेचना शुरू कर देगी....क्योंकि बीजेपी सरकार का स्किल बनाना नहीं, बेचना है.
चिदंबरम ने क्या ट्वीट किया है?
वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की ओर से जीडीपी को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘’जीडीपी के आंकड़ों का कोई मतलब नहीं रह गया, निजी कर में कटौती होगी, आयात शुल्क में बढ़ोतरी की जाएगी. सुधार को लेकर बीजेपी के ये विचार हैं.’’ चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा, ‘’भारत की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए.’’
बता दें कि संसद में पेश नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे का परिचालन अनुपात (ऑपरेटिंग रेशियो) 2015-16 में 90.49 प्रतिशत और 2016-17 में 96.5 प्रतिशत रहा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रेल का परिचालन अनुपात वित्त वर्ष 2017-18 में 98.44 प्रतिशत रहने का मुख्य कारण इसका संचालन खर्च बढ़ना है.
यह भी पढ़ें-
हैदराबाद गैंगरेप: महिला सुरक्षा पर गुस्से में देश, हेमा-हरसिमरत सहित सभी बोले- 'दोषियों को 6 महीने में फांसी दो'
ससंद में प्याज की महंगाई पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने दिया नोटिस, केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश
रॉबर्ट वाड्रा बोले- गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाना राजनीतिक एजेंडा
Explained: देशभर में उठ रही है बलात्कार के खिलाफ सख्त कानून की मांग, जानिए दुनिया के देशों में क्या है कानून