Municipal Polls Results: असम में रविवार को 60 सीटों वाले गुवाहाटी नगर निगम (GMC) चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली. बीजेपी और सहयोगी पार्टी ने 58 सीटें जीतकर एक तरह से क्लीन स्वीप कर लिया. हालांकि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलने में कामयाब रही. असम राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक बीजेपी को 52 वार्ड में शानदार जीत मिली. पार्टी के तीन उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे. बीजेपी की सहयोगी असम गण परिषद (AGP) ने 7 में से छह वार्ड पर जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी और स्थानीय पार्टी असम जातीय परिषद (AJP) ने एक-एक सीट हासिल करने में सफलता मिली. जबकि कांग्रेस इस चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी.


गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत


गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद नजर आए. उन्होंने गुवाहाटी के लोगों को शानदार जनादेश के लिए धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने लिखा, ''धन्यवाद गुवाहाटी! इस प्यारे शहर की जनता ने असम में विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए जोरदार जनादेश दिया है. लोगों ने राज्य सरकार की मेहनत को भी आशीर्वाद दिया है. कड़ी मेहनत के लिए हर बीजेपी कार्यकर्ता को मेरा आभार. गुवाहाटी नगर निगम चुनावों में बीजेपी की जीत पर असम के मुख्यमंत्री ने भी लोगों को बधाई दी. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वो बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टी को जीएमसी चुनावों में 58/60 वार्डों की ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए गुवाहाटी के लोगों के आगे अपना सिर झुकाता हूं.


गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव


गुजरात में साल 2021 में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को बंपर जीत मिली थी. 2021 में नगर नगर निगम, नगर पालिका और जिला पंचायत के चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता काफी गदगद नजर आए.  वहीं कांग्रेस के खेमे में मायूसी छाई रही. गुजरात कांग्रेस की परेशानी इसलिए भी बढ़ गई थी कि निकाय चुनाव में हारने वालों कई विधायकों के बेटे भी शामिल थे. नतीजों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 31 की 31 जिला पंचायतों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. इसके साथ ही 81 नगरपालिकाओं में बीजेपी ने 79 पर कब्जा कर लिया था. वही कांग्रेस किसी भी जिला पंचायत में अपना खाता नहीं खोल पाई थी. वहीं तालुका पंचायत की बात करें तो कुल 231 में BJP को 198 और कांग्रेस को महज 33 सीटें मिल पाई.


गोवा नगरपालिका चुनाव


गोवा नगरपालिका चुनाव 2021 में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का शानदार प्रदर्शन रहा. बीजेपी समर्थित पैनल ने पणजी शहर (सीसीपी) के निगम में 30 में से 25 वार्ड पर शानदार जीत दर्ज की. इस दौरान यहां छह नगर परिषदों, पणजी नगर निगम (सीसीपी), एक जिला पंचायत और 22 पंचायत वार्डों में मतदान हुआ था. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 82.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. छह नगरपालिका परिषदों में कैनाकोना, कुरचोरम-कैकोरा, बिचोलिम, कंकोलिम, वालपोई और पेरनेम शामिल है.  सीसीपी ने सबसे कम 70.19 फीसदी मतदान दर्ज किया था. इससे पहले दिसंबर 2020 में हुए जिला पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 49 में से 32 सीटें जीती थीं जबकि विपक्षी कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटें मिली थीं


चंडीगढ़ नगरपालिका चुनाव


पिछले साल दिसबंर के महीने में चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन रहा. बीजेपी को यहां 12 सीटों पर जीत हासिल हुई. हालांकि इस बार के चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला. आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा 14 सीटें आई. आम आदमी की एंट्री की वजह से चुनाव त्रिकोणीय हो गया. बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर की बजाय ये टक्कर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में हो गई. वही कांग्रेस सबसे पीछे रही. बीजेपी को 12 सीटें आईं तो कांग्रेस को 8 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा.


ये भी पढ़ें:


Hanuman Chalisa Row: जेल में कटी नवनीत और रवि राणा की रात, मुंबई से दिल्ली तक सियासी हलचल, केन्द्रीय गृह सचिव से मिलेगा BJP प्रतिनिधिमंडल


Jammu and Kashmir: कांग्रेस का दावा पीएम मोदी के भाषण से निराश हैं जम्मू-कश्मीर के लोग, नहीं किया इन बातों का जिक्र