तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं: वेंकैया नायडू
हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है. वेंकैया ने कहा, ‘‘तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है. (वहां) बीजेपी के कुछ करने का सवाल ही कहां है? हम सरकार गठन का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि विधानसभा में हमारा प्रतिनिधित्व ही नहीं है.’’
उन्होंने कहा कि अभी के हालात सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक का अंदरूनी मामला है और तमिलनाडु की जनता एक ऐसा नेता चाहती है जो पूर्व मुख्यमंत्री (दिवंगत) जे जयललिता की विचारधारा को आगे ले जा सके.
मंत्री ने कहा,‘‘फिलहाल यह अन्नाद्रमुक का अंदरूनी मामला है. उस पार्टी में जो कुछ हो रहा है, हम भी उससे बहुत उदास हैं. कैसे क्या करना है- ऐसा विषय है जो उसे तय करना चाहिए. जहां तक राज्यपाल की बात है तो वह संविधान से बंधे हैं. वह कदम उठाएंगे, वह नियम पुस्तिका के हिसाब से आगे बढ़ेंगे. वह कानूनी राय के हिसाब से आगे बढ़ेंगे. कोई ऐसा तरीका नहीं है कि बीजेपी उस पार्टी के अंदरूनी मामले में दखल दे रही है.’’