Delhi MCD Election: दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीख काफी नजदीक आ गई हैं. इसको लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. वही केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने एमसीडी चुनावों को लेकर अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. बीजेपी पिछले 15 सालों से एमसीडी की सत्ता को चला रही है और इस बार भी वह एमसीडी चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. 


इस बार बीजेपी की टक्कर न सिर्फ कांग्रेस से है बल्कि इस बार मैदान में आम आदमी पार्टी भी मजबूती के साथ खड़ी है. यही वजह है कि केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी अपनी रणनीति में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है.


'नमो साइबर योद्धा' मुहिम को बीजेपी कर रही है लॉन्च
एमसीडी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए 2 नवंबर को बीजेपी एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली में अपनी एक बड़ी मुहिम लॉन्च करने वाली है और इस मुहिम का नाम है "नमो साइबर योद्धा". इस मुहिम के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन माध्यमों के जरिए कार्यकर्ता बीजेपी को चुनाव जिताने की कोशिश करेंगे. इस कार्यक्रम का नेतृत्व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला कर रहे हैं और वह अपने साथ इस मुहिम के तहत 50 हजार लोगों को योद्धा की तरह जोड़ेंगे.


क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने दावा करते हुए कहा कि नमो साइबर योद्धा ऑनलाइन स्वयंसेवकों की एक ऐसी सेना बन जाएगी जो दिल्ली में AAP के झूठे और गलत कामों को उजागर करने में मदद करेगी. इस मुहिम से जुड़ने के लिए ऑनलाइन लिंक भी बीजेपी की तरफ से जारी कर दिया गया है.


Morbi Bridge Collapse: PM मोदी के दौरे से लेकर वकीलों के बहिष्कार तक...मोरबी हादसे से जुड़े 10 बड़े अपडेट