Uttar Pradesh Assembly Election 2022: यूपी चुनाव जीतने के लिए इस बार BJP ने HBD का फॉर्मूला बनाया है. 1989 के बाद से राज्य में किसी सरकार ने दोबारा जीत दर्ज नहीं की है. ऐसे में यूपी में सत्ता बचाए रखना, BJP के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इसी चुनौती से निपटने के लिए बीजेपी के थिंक टैंक ने HBD वाला फॉर्मूला बनाया है. H का मतलब है हिंदुत्व. हिंदुत्व के ताप से ही पिछले चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था. इस बार भी हिंदुत्व के उसी करिश्मे पर बीजेपी सवार होना चाहती है.
B का मतलब है बेनिफिशियरी. मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जिन लोगों को फायदा मिला है, BJP को लगता है कि ऐसे लोग पार्टी को वोट कर सकते हैं. पीएम आवास योजना में लोगों को घर मिला. किसान सम्मान निधि में गरीब किसानों को 6 हजार रुपये सालाना मिलता है. कोरोना काल में गरीब परिवारों को फ्री में राशन मिलता है. यूपी में तो लोगों को मुफ्त में दाल और तेल भी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: यूपी चुनाव में ‘ब्राह्मण वोटों’ पर क्यों है सभी की नजर? BJP से SP तक किसने बनाई क्या रणनीति?
कल्याणकारी योजनाओं से यूपी के 6 करोड़ 33 लाख लोगों को लाभ मिला है. कल से BJP के कार्यकर्ता इन सभी लोगों से मिलने का अभियान शुरू कर रहे है. पार्टी ने सबसे मिल कर सरकार का कामकाज बताने का फैसला किया है. पुरूष लाभार्थियों से मिलकर बीजेपी के लोग उनको तिलक लगायेंगे, जबकि महिलाओं को पार्टी के कार्यकर्ता कुमकुम लगायेंगे.
बीजेपी की कोशिश चुनाव से पहले सभी 403 विधानसभा सीटों पर ऐसे लोगों से कम से कम दो बार मिल लेने की है. पार्टी को लगता है कि ये BJP के सबसे बड़े वोट बैंक हो सकते हैं. पिछले चुनाव में उज्ज्वला योजना का पार्टी को बड़ा फायदा मिला था. महिलाओं ने बीजेपी का साथ दिया था. पार्टी एक बार फिर से पुराने कामयाब फॉर्मूले पर दांव लगाना चाहती है.
ये भी पढ़ें- UP Election: अमेठी में राहुल गांधी पर CM योगी का निशाना- बोले- वो एक्सीडेंटल हिंदू, उनकी मजबूरी है कि...
HBD के D का मलब है डेवलपमेंट यानी विकास का काम. पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इसके लिए माहौल बनाने में जुटे हैं.