नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर संग्राम जारी है. बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा के मित्र संजय भंडारी की कंपनी को राफेल डील नहीं मिली इसलिए कांग्रेस मोदी सरकार का विरोध कर रही है. बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए प्रवक्ता संबित पात्रा ने यह भी कहा कि दलाल संजय भंडारी ने रॉबर्ट वाड्रा को 19 करोड़ रुपए का गिफ्ट भी दिया था.
संबित पात्रा ने कहा, ‘’राफेल खरीद में कांग्रेस पार्टी को कमीशन खाने को नहीं मिला इसीलिए कांग्रेस पार्टी छटपटा रही है. रॉबर्ट वाड्रा के मित्र संजय भंडारी की कंपनी 'Offsets India Solutions' जो कांग्रेस की सरकार के समय रक्षा सौदों में दलाली करकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम करती थी, उसको साल 2014 में मोदी सरकार की तरफ से Red flag कर दिया गया.’’
संबित पात्रा ने पूछा, ‘’राफेल खरीद से सम्बंधित गोपनीय दस्तावेज जो सिर्फ रखा मंत्रालय में होने चाहिए थे रॉबर्ट वाड्रा के अभिन्न मित्र संजय भंडारी के घर से निकले है, ये कागज़ वहां तक कैसे पहुंचे?’’ उन्होंने कहा, ‘’हथियारों के दलाल संजय भंडारी की तरफ से रॉबर्ट वाड्रा के लिए लंदन में 19 करोड़ रुपये का फ्लैट ख़रीदा गया था.’’ संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘’राफेल डील में सिर्फ और सिर्फ रॉबर्ट वाड्रा को दलाली नहीं मिलने के कारण कांग्रेस पार्टी ने राफेल डील को पूरा नहीं होने दिया.’’
'जीजा' को फायदा पहुंचाने के लिए सौदा कैंसिल किया गया- BJP
इससे पहले बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने फ्रांस के साथ राफेल समझौता इसलिए कैंसिल कर दिया था, क्योंकि इसे बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को 'बिचौलिए' के तौर पर स्वीकार नहीं किया. बीजेपी का ये हमला कांग्रेस अध्यक्ष के उस ट्वीट के बाद आया जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में पीएम मोदी को "भारत का कमांडर इन थीफ" बता दिया था. बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी इसलिए राफेल सौदा रद्द करना चाहते थे क्योंकि वो अपनी बहन प्रियंका के पति वाड्रा से जुड़ी एक कंपनी को फायदा पहुंचाना चाहते थे.
बिना कमीशन जिंदा नहीं रह सकता गांधी परिवार: रवि शंकर प्रसाद
आज राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हें बेशर्म कह दिया. रविशंकर प्रसाद ने कहा गांधी परिवार बिना कमीशन के जिंदा नहीं रह सकता. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी बेशर्म हैं, गैर जिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं. आजाद भारत में किसी पार्टी के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया. प्रधानमंत्री की व्यक्तित्व दीपक की तरह ईमानदार है.'' प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी की परेशानी मैं समझता हूं. फ्रांस्वां ओलांद ने अपने बयान को वापस ले लिया लेकिन राहुल गांधी उनके साथ काम कर रहे थे. जब उन्हें (ओलांद को) लगा कि वो फंस जाएंगे तो पीछे हट गए.''
बड़ी खबरें देखें-
यह भी पढ़ें-
हार के डर से कांग्रेस किसी भी पार्टी की गोद में बैठने को तैयार: पीएम मोदी
बेशर्म हैं राहुल गांधी, बिना कमीशन गांधी परिवार जिंदा नहीं रह सकता: रवि शंकर प्रसाद
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सांसदों-विधायकों की वकालत प्रैक्टिस पर रोक नहीं