नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी अपने वरिष्ठ नेताओं के अपमान का आरोप लगाया. राहुल गाधी ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ हम लड़े लेकिन उन्होंने देश के लिए काम इस नाते सबसे पहले मैं उन्हें देखने गया. बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए निचले स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने कहा कि यह बहुत अजीबोगरीब है कि कांग्रेस अध्यक्ष इतने निचले स्तर तक जा रहे हैं और बेतुके आरोप लगाकर राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार अपनी पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं. यह बहुत दुख की बात है कि उन्हें इस बात का अहसास नहीं है कि वो इतने महत्वपूर्ण मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं. देश इस बात का गवाह है कि राहुल गांधी उपाध्यक्ष के दिनों से किस तरह अपनी भद्दी टिप्पणियों से अपनी पार्टी की पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.''
अनिल बलूनी ने कहा, ''जबकि राहुल गांधी बीजेपी को वरिष्ठ नेताओं के साथ बर्ताव लेकर नसीहत दे रहे हैं उन्हें अपनी पार्टी के सीनियर नेताओं पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ हुए बुरे बर्ताव को लेकर जवाब देना चाहिए. राहुल गांधी को यह बात पता होनी चाहिए किस तरह सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केसरी को मीटिंग से बाहर कर दिया था. खुद राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के एक अध्यादेश को फाड़कर उनका अपमान किया था.''
बलूनी राहुल गांधी को शिष्ठता सीखने की सलाह देते हुए कहा, ''एक परिवार जिसने देश की संस्कृति और परंपराओं का मजाक बनाया उसे अपने अंदर झांकने की जरूरत है. इसके साथ उन्हें सिर्फ ध्यान खींचने के बजाए राजनीतिक टिप्पणी करते वक्त शिष्ठता भी सीखनी चाहिए.''
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
आज मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ''वाजपेयी जी के खिलाफ कौन लड़ा था ?, हम लड़े थे लेकिन जब वो बीमार हैं, पहले मैं वहां गया. मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं, मैं बात समजता हूं. वाजपेयी जी जरूर हमारे खिलाफ लड़े लेकिन उन्होंने हिंदुस्तान के लिए काम किया. वाजपेयी जी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री रहे, हम उस पद का आदर करते हैं. अगर वो आज बीमार हैं तो हम जाकर उनके साथ खड़े होंगे. ये हमारा इतिहास है.'' बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए कल एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जांच में यूरिन इंफेक्शन की बात सामने आई. वाजपेयी देखने पहुंचे नेताओं में राहुल गांधी सबसे पहले थे.
प्रधानमंत्री अपने गुरू का सम्मान नहीं करते- राहुल गांधी
बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, ''मुझे बोलना नहीं चाहिए लेकिन फिर भी मैं बोल देता हूं. आडवाणी जी के खिलाफ हम लड़े और उन्हें 2004 और 2009 में हराया. मुझे दुख होता है कि अलग अलग कार्यक्रम होते हैं जैसे संसद भवन में आंबेडकर जी की जयंती का कार्यक्रम हुआ. मैं आडवाणी जी इज्जत की रक्षा करता हूं और उनके साथ खड़ा होता हूं. प्रधानमंत्री जी हिंदू धर्म की बात करते हैं, हमारे धर्म में गुरू से बड़ा कोई नहीं होता है. प्रधानमंत्री का गुरू कौन था ? प्रधानमंत्री ने अपने गुरू के लिए क्या किया. प्रधानमंत्री जी कार्यक्रमों में उनकी इज्जत नहीं करते हैं. उनकी रक्षा कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा करती है.''
आरएसएस मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हुए राहुल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मानहानि मामले में ठाणे की अदालत में पेश हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोर्ट में कहा है कि मैं दोषी नहीं हूं, लेकिन केस का सामना करने के लिए तैयार हूं. बता दें कि राहुल गांधी ने एक रैली में महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया था. कोर्ट ने राहुल गांधी पर आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आरोप तय किए हैं. बता दें कि आरएसएस के एक कार्यकर्ता राजेश कुंटे की तरफ से राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकादमा दायर किया गया था. राहुल गांधी इससे पहले भी इस मामले में पेश हो चुके हैं.