Chinese Funding Against India: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर देश विरोधी एजेंडा चलाने के लिए चीन के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, कांग्रेस और चीन एक ही गर्भनाल का हिस्सा हैं. कांग्रेस और चीन का कनेक्शन जोड़ते हुए उन्होंने न्यूज क्लिक वेबसाइट का भी जिक्र किया और कहा कि इस वेबसाइट के जरिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का प्रोपेगेंडा चलाया जाता है.
उन्होंने कहा, राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान साफ देखा जा सकता है. इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, इस गठबंधन के नेता और इसके पोषित समर्थित लोग कभी भारत का हित नहीं सोच सकते. भारत कैसे कमजोर हो, कैसे भारत के हित को नुकसान पहुंचाया जाए और कैसे भारत विरोधी एजेंडे को हवा, खाद, पानी दिया जाए, ये सारी चिंता इससे जुड़े लोग करते हैं.
न्यूज क्लिक को चीनी फंडिंग- ठाकुर
न्यूज क्लिक की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चीन के ग्लोबल मीडिया संस्थान से इसकी फंडिंग हुई है. उन्होंने बताया कि जब इस वेबसाइट के ऊपर रेड हुई तो सामने आया कि एक विदेशी नेविल राय सिंघम ने इसकी फंडिंग की. ठाकुर ने दावा किया कि नेविल राय को चीन फंडिंग करता है. उसका संबंध कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की प्रोपेगेंडा शाखा के साथ है. ये लोग एंटी इंडिया और ब्रेक इंडिया कैंपेन चलाते थे.
'विदेशी फंडिंग से एंटी इंडिया प्रोपेगेंडा'
नेविल रॉय और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के संबंधों को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की ओर इशारा करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, इस बात की पुष्टि उन अखबारों ने की है, जिनके बारे में कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती हैं. हमने 2021 में ही न्यूज क्लिक के बारे में खुलासा कर दिया था कि कैसे ये विदेशी फंडिंग से एंटी इंडिया प्रोपेगेंडा है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, चाइनीज कंपनियां नेविल राय सिंघम के माध्य्म से न्यूज क्लिक को फंडिंग कर रही थीं, लेकिन कुछ लोग भारत में उनके सेल्समैन गए थे. चीन के नैरेटिव को बनाने के लिए फ्री न्यूज के नाम पर फेक न्यूज परोसी जा रही थी और कांग्रेस व अन्य दल फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर मिलकर इनके साथ खड़े थे.
यह भी पढ़ें