नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में बन रही सरदार पटेल की मूर्ति को ‘मेड इन चाइना’ कहा है. राहुल गांधी ने कहा है कि पटेल की मूर्ति ‘मेड इन चाइना’ होगी, जो देश के पहले उप प्रधानमंत्री का अपमान है. राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार किया है और इस बयान को शर्मनाक बताया है. वहीं गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने राहुल गांधी को ‘मेड इन इटली’ कहा है.


राहुल गांधी ने क्या कहा है?


राहुल गांधी ने देश में रोजगार की स्थिति की चीन से तुलना करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि रोजगार बड़ी समस्या बन चुका है.  उन्होंने कहा, ‘‘ अब जो हिंदुस्तान के सामने सबसे बड़ी कठिनाई है, वो रोजगार की है. जहां भी देखो, आपके हाथ में फोन है, उसको घुमा कर देखो ‘मेड इन चाइना’, शर्ट के पीछे ‘मेड इन चाइना’, जूते के नीचे ‘मेड इन चाईना’.’’


राफेल विवाद: शरद पवार बोले-मोदी की नीयत पर शक नहीं, अमित शाह ने कहा-क्या बड़े नेता की बात मानेंगे राहुल?


राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ नरेन्द्र मोदी जी सरदार पटेल जी की मूर्ति बनवा रहे हैं. यह बहुत अच्छा काम है, मगर मूर्ति ‘मेड इन चाइना’. यह सरदार पटेल जी का अपमान है.’’  उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी पूरे हिंदुस्तान में 24 घंटे में 450 युवाओं को रोजगार देते हैं, चीन की सरकार हर 24 घंटे में 50,000 नए युवाओं को रोजगार देती है.’’


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ युवाओं को रास्ता नहीं दिख रहा है. अब जब वो नरेन्द्र मोदी जी की ओर देखते हैं, तो कहते हैं आज हम अपने प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं कर सकते हैं, वह झूठ बोलते हैं.’’  उन्होंने कहा कहा, ‘‘ मोदी ने किसानों को झूठ बोला, युवाओं को झूठ बोला, महिलाओं को झूठ बोला, कहते थे देश का चौकीदार बनूंगा, कालाधन मिटाऊंगा और आज युवाओं के सामने राफेल हवाई जहाज का मुद्दा है.’’


अमित शाह ने कहा- राहुल का बयान शर्मनाक


राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है, ''“ऐसे समय में जब देश विशाल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट हो रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष अफवाह फैलाकर इस प्रोजेक्ट की महिमा कम करने की कोशिश कर रहे हैं. शर्मनाक!”


एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने कहा, “राहुल गांधी आपके परिवार ने सरदार पटेल को अपमानित किया, देशवासियों से दिलो-दिमाग से उनकी गौरवशाली विरासत को मिटाने की नाकाम कोशिश की. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में आपका ये झूठ सरदार पटेल को लेकर आपके और आपके परिवार में पलने वाले नफरत को ही उजागर कर रहा है.”





नितिन पटेल ने क्या कहा है?


राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए नितिन पटेल ने कहा है, ‘’अगर पटेल की प्रतिमा मेड इन चाइना है तो राहुल गांधी को मेड इन इटली कहा जा सकता है. उनके परिवार को मेड इन इटली ही कह सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’राहुल मेड इन  इटली हैं. फिर भी हम नहीं कहते है कि उनमें इटली का खून बह रहा है और वो विदेशी हैं.’’


नितिन पटेल ने आगे कहा, ‘’इतनी बड़ी प्रतिमा बन रही है, जिसमें केवल पांच फीसदी मैटिरीयल ही बाहर से आया है और आप (राहुल गांधी) उसे मेड इन चाइना कहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’अब कांग्रेसी को ही तय करना है कि उनको 100 फीसदी शुध्द भारतीय खून वाला अघ्यक्ष चाहिए या फिर मिक्स ब्रिड वाला.’’


राहुल गांधी का एलान- कांग्रेस केन्द्र की सत्ता में आई तो जीएसटी कम करेंगे

अयोध्या मामले की सुनवाई का रास्ता साफ, 29 अक्टूबर से हो सकती है नियमित सुनवाई

मध्य प्रदेश में बोले राहुल गांधी- बेटी पढ़ाओ, बीजेपी विधायकों से बचाओ